जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने इस अवसर पर सभी से क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वे स्वयं और एसपी सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर आगे की कार्यवाही की गई। घटना में कुछ लोगों को छुटपुट चोट लगी थी जिनका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया। एक व्यक्ति के सिर में चोट लगी थी जिसका भीलवाड़ा में इलाज करवा कर छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि बाद में एक अन्य व्यक्ति के निधन की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिक जांच में उसकी हृदय घात से मृत्यु होना पाया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एफआईआर दर्ज कर 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले शेष व्यक्तियों के विरुद्ध भी शीघ्र कार्यवाही कर उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
*जौहर मेले में पधारने के लिए मेवाड़ राज परिवार को दिया निमंत्रण – Chittorgarh News*
*समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए निर्देश – Chittorgarh News*
*राजनीतिक दलों के साथ होम वोटिंग के संबंध में हुई चर्चा – Chittorgarh News*
*जोशी और आक्या के बीच हुई सुलह, भाजपा में फिर से आई जान – Chittorgarh News*