Major action against illegal drug trafficking by Bassi police station,
2 kg 300 grams illegal opium recovered, two accused arrested.
चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी परबतसिह के निर्देशन एवं डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिवप्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में जिला चित्तौड़गढ़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु कार्यवाही के क्रम में मंगलवार को थानाधिकारी बस्सी जयेश पाटीदार मय जाप्ता हैड कानि. विक्रम सिह, कानि. नारायणलाल, दुर्गेशसिह, रामनिवास व गजेन्द्रसिह द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान सरहद भिल्या खेडा रोड पर मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखे, जिन्हें संदिग्ध होने पर रुकवा कर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 02 किलो 300 ग्राम अवैध अफिम मिली।
अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर बल्दरखां थाना बस्सी निवासी दोनों आरोपी 34 वर्षीय देवकिशन पुत्र धन्ना लाल जाट व 19 वर्षीय कमलेश पुत्र रतन लाल जाट को गिरफतार कर थाना बस्सी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*राजनीतिक दलों के साथ होम वोटिंग के संबंध में हुई चर्चा – Chittorgarh News*
*जोशी और आक्या के बीच हुई सुलह, भाजपा में फिर से आई जान – Chittorgarh News*
*श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में 10 बेड के वृद्धजन वार्ड “रामाश्रय” का उद्घाटन – Chittorgarh News*
श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में 10 बेड के वृद्धजन वार्ड “रामाश्रय” का उद्घाटन
*कपासन में निकला सीमा सुरक्षा बल व पुलिस का संयुक्त रूट मार्च – Chittorgarh News*
कपासन में निकला सीमा सुरक्षा बल व पुलिस का संयुक्त रूट मार्च
*14 साल पुराने डोडाचूरा तस्करी में वांछित गिरफ्तार – Chittorgarh News*