नशा छोड़ने पर सम्मान समारोह आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Iliyas Mohammad
इलियास


चित्तौड़गढ़। सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं पुनवार्स केन्द्र में नशा छोड़कर अपना व्यवस्थित जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों का नारकोटिक्स ब्यूरो के जिला अधिकारी के एल छापरिया ने स्मृति चिह्न और उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया। अध्यक्ष गफ्फार पठान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सौभाग्य है कि इस जीवन में व्यसन व्यक्तियों के साथ कार्य करते हुए उनके जीवन में सुधार हेतु क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का अवसर मिला। कायर्क्रम में उपनिरीक्षक संदीप सिंह, अजय, अशोक सोनी, बसंतीलाल वेद ने नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण कर समाज सुधार के इस कायर् की सराहना की। कार्यक्रम में एक शाम सुरीले गीतों के नाम आयोजित हुई जिसमें अमित कुमार चेचाणी ने मरीजों को प्रेरणादाायक गीत सुना कर मनोरंजन किया। इस अवसर पर सोहब पठान, प्रभात शर्मा, कुलदीप सिंह राठौड़, जितेन्द्र तोमर, दीपक पुरी, विकास सेन, दिलखुश शर्मा, गोविन्द हाड़ा, चेनसिंह भाटी, सुरेश अहीर, कन्हैयालाल सालवी, शाहीद हुसैन उपस्थित थे।

Leave a Comment