लोकसभा आम चुनाव 2024
District Election Officer and Superintendent of Police held a meeting of officials.
Instructions for working in coordination.
चित्तौड़गढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था, अंतर-राज्य सीमाओं पर निगरानी, संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान एवं सुरक्षा, धारा 144 और कोलाहल अधिनियम की पालना, मतदान दिवस और उससे पूर्व की आवश्यक तैयारियां सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अवैध वाहनों की आवाजाही अवैध शराब सहित गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि अवाप्ति सुरेंद्र पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा सहित उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार और विभिन्न प्रकोष्ठ के अधिकारी उपस्थित रहे।