Discussion held with political parties regarding home voting.
चित्तौड़गढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ डाक मत पत्र एवं होम वोटिंग के संबंध में जानकारी देते हुए चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकतंत्र में शत प्रतिशत मतदान हेतु लोकसभा आम चुनाव, 2024 में होम वोटिंग के योग्य मतदाता जिनमे 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन एवं कोविड-19 ग्रस्त रोगी तथा शारीरिक रूप से असक्षम नागरिकों का बीएलओ द्वारा बूथ स्तर पर सर्वे किया जा रहा है तथा उसमे पात्र मतदाताओं को प्रारूप 12क में सहायक रिटर्निग अधिकारी को आवेदन करना होगा। आवेदन पश्चात प्राप्त फॉर्म की जांच होगी और पात्र मतदाताओ के फार्म पोर्टल पर भी पोस्टल बड्ड़ी ऐप पर अपलोड किए जाएंगे और होम वोटिंग हेतु गठित दल द्वारा उन्हीं के घर पर वोटिंग करायी जाएगी।
रंजन ने बताया कि बीएलओ द्वारा 17 मार्च से 2 अप्रैल तक सर्वे एवं फार्म वितरण, संकलन, फार्म स्कैनिंग, ऑनलाइन का कार्य होगा एवं पात्र एवं इच्छुक मतदाताओं को प्रारूप 12क का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भरे गए हस्ताक्षरित फार्म का बीएलओ द्वारा संकलन किया जाकर । आरओ को जमा कराए जाएंगे। तत्पश्चात फॉर्मो की जांच के बाद पात्र मतदाताओं का डाटाबेस एमएस एक्सेल में तैयार किया जाकर पोस्ट बड्ड़ी पोर्टल पर इंपोर्ट किया जाएगा एवं 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक होम वोटिंग की अनुमोदित मतदाता सूची, रूट चार्ट एवं कार्यक्रम राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया जाएगा व रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पोर्टल पर पीबी इश्यूज मतदाता के पोस्टल बेलेट तैयार होंगे।
उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल से 13 अप्रैल तक पात्र मतदाताओं को घर से मतदान की निर्धारित दिनांक एवं समय के बारे में सूचित किया जाएगा। होम वोटिंग हेतु मतदान दल में पीओ, माइक्रो आब्जर्वर, वीडियो ग्राफर, पुलिसकर्मी, बीएलओ, तकनीकी दक्ष कार्मिक होगा। जोकि दो चरणों में मतदान कराने हेतु जायेंगे प्रथम भ्रमण में मतदान दल रूट चार्ट अनुसार वोटिंग कराने हेतु 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक व प्रथम भ्रमण में अनुपस्थित रहे मतदाताओं के लिये द्वितीय भ्रमण में मतदान दल द्वारा 22 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होम वोटिंग होगी। मतदान दल द्वारा मतदान के समय ही पोर्टल पर वोट पोल्ड मार्क किया जाएगा तथा मतदाताओं द्वारा मत अंकित किए गए पोस्टल बैलट मतदान दल द्वारा उसी दिन एआरओ को जमा कराए जाएंगे।
बैठक में डाक मत पत्र प्रकोष्ठ प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (रावतभाटा) विनोद मल्होत्रा एवं डाक मत पत्र प्रकोष्ठ सहायक प्रभारी प्रमोद दशोरा, कार्मिक भरत कुमार लड्ढा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में इंडियन नेशनल कांग्रेस के रमेश चंद्र दशोरा, बाबरमल मीणा एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि चंद्रशेखर शर्मा, कैलाश चंद्र चोखड़ा, रामगोपाल ओझा तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि जाकिर हुसैन व युसूफ खान उपस्थित रहे।
Post Views: 5,060