अग्रसेन नगर में मनाया फागोत्सव

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। होली अवसर पर विभिन्न जगहों पर आयोजित महोत्सवों के अन्तर्गत सोमवार को अग्रसेन नगर कॉलोनी में महिलाओं द्वारा फागोत्सव मनाया गया।

सुधा काबरा ने बताया कि राधा, रूकमण, कृष्ण की सजीव झाँकियों के साथ फूलों की होली खेली गई। उन्होंने बताया कि हेमा शर्मा ने कृष्ण झाँकी, पुष्पा सोमानी-सुनिता चौधरी ने राधा-रूकमण की सजीव झाँकी का प्रदर्शन किया वहीं गुर्जर-गुजरी का स्वरूप वंदना अग्रवाल व वैदिका मूंदड़ा ने धरा। इस अवसर पर कृष्ण सखी मंडल की पारूल, सीमा व तेजस्वी ग्रुप से अरूणा सुखवाल व उनकी टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी। निर्धारित ड्रेस कोड में सम्मिलित समस्त महिला सदस्यों ने रंग मत डाले रे सांवरिया भजन पर नृत्य किया। इस अवसर पर राजकुमारी अजमेरा, तारा मालीवाल, नेवी कंवर, चंदा सोमानी, सुमन मूंदड़ा, दीपा अग्रवाल, गुड्डी तोतला, सुशीला कलंत्री, दीपिका अजमेरा, पूजा आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment