14 year old wanted in Dodachura smuggling arrested
चित्तौड़गढ़। 115 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में वर्ष 2010 से वांछित तस्करी में प्रयुक्त वाहन मालिक को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने करनाल हरियाणा से डिटेन कर गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने वर्ष 2010 में जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान 115 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में जब्त कार के मालिक की तलाश की जाकर गिरफ्तारी शेष थी।
मामले में वांछित आरोपी की तलाश हेतू एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के निर्देशन में एसएचओ रामसुमेर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गोकुल लाल डांगी, कांस्टेबल जगदीश, रामकेश व हेमंत द्वारा वाहन मालिक हरियाणा के दबखेडा थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र निवासी अरविन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह सिक्ख सैनी को करनाल हरियाणा से डिटेन किया जाकर गिरफ्तार किया गया हैं।