Two arrested with 20 kg of opium powder on bike.
चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार जोधपुर जिले के निवासी दो व्यक्तियों के कब्जे से 20 किलो डोडाचूरा जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतू एएसपी परबत सिंह व डीएसपी चित्तौड़गढ़ तेजकुमार पाठक के निर्देशन में चित्तौड़गढ़ सदर थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह के नैतृत्व में हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र पाल, हेमव्रत सिंह, भजन लाल, बलवंत सिंह व मुकेश कुमार द्वारा हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौराने कोटा की तरफ से एक मोटरसाईकिल को लेकर दो व्यक्ति आये। जिनको नाकाबन्दी जाब्ता द्वारा रूकवाने का ईशारा किया किन्तु मोटरसाईकिल चालक द्वारा मोटसाईकिल को नहीं रोक कर नाकाबन्दी तोडकर भागने लगे, तो पुलिस जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी बेरियर आड़े लगा मोटसाईकिल को रूकवाकर चैक किया तो बैंग व प्लास्टिक के ड्रम में 20 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा मिला।
अवैध डोडाचूरा व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी जोधपुर जिले के रावर की ढाणी थाना कापरडा हाल मकान नम्ब 64 शिवनगर सेक्टर 2 थाना कुडी भगता जिला जोधपुर निवासी 30 वर्षीय राकेश विश्नोई पुत्र भभुतराम जांगु विश्नोई एवं बावरला दक्षिण ढाणी थाना डांगियावास जिला जोधपुर निवासी 32 वर्षीय प्रभुराम उर्फ पप्पु पुत्र मिसाराम सारण विश्नोई को गिरफतार किये गए। आरोपियों के कब्जे से जब्त शुदा डोडा चुरा के सम्बंध में पुछताछ जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*बागोलिया बांध में डायवर्ट होकर आएगा उदयसागर का पानी, 190 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत – Chittorgarh News*
बागोलिया बांध में डायवर्ट होकर आएगा उदयसागर का पानी, 190 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत
*22 साल पुराने मामले में फरार आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*रेडियेटर की दुकान से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*11 साल से फरार शराब तस्करी का वांटेड गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*पीएम मोदी ने 85 हजार करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का किया वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास – Chittorgarh News*
पीएम मोदी ने 85 हजार करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का किया वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास
*पीएम मोदी ने 85 हजार करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का किया वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास – Chittorgarh News*
पीएम मोदी ने 85 हजार करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का किया वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास