दृष्टिबाधित बालक-बालिका भी स्माटर्फोन का शिक्षा में करेंगे उपयोग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। अति. जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया कि मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट केम्प भारतीय कृत्रिम अंग एवं उपकरण निमार्ण निगम द्वारा चिन्हित पात्र दृष्टिबाधित बालक-बालिकाओं को उपलब्ध कराये गयें स्माटर्फोन का वे प्रशिक्षण ले रहे हैं। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की योजना अनुसार राज्य स्तर का स्मार्टफ़ोन प्रशिक्षण शिविर समग्र शिक्षा उदयपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 15 दृष्टिबाधित विद्यार्थी दल प्रभारी शुभम बेनिवाल संदर्भ व्यक्ति की उपस्थिति में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य दृष्टिबाधित बालक-बालिकाओं का राजकीय विद्यालय में नामांकन के साथ ठहराव सुनिश्चित
कराते हुए उनके शिक्षण को सरल एवं सुगम बनाना है। यह प्रशिक्षण इन विद्याथिर्यों के शैक्षिक एवं सामाजिक पुनर्वास में
सहायक सिद्ध होने वाला है। डॉ. लीला चतुर्वेदी सहायक परियोजना समन्वयक ने बताया कि समग्र शिक्षा उदयपुर द्वारा
समावेशी शिक्षा अन्तगर्त यह प्रशिक्षण 14 से 18 मार्च तक आयोजित किया जायेगा। उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को हेमेन्द्र
कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति व प्रशिक्षण माॅड्यूल लेखन दल के सदस्य द्वारा आईसीटी अन्तगर्त इस कार्यक्रम की यात्रा के बारे में बताते हुए टाॅकिंग साॅफ्टवेयर टाॅकबैक की जानकारी प्रदान की गई। यह साॅट्वेयर स्माटर्फोन की स्क्रीन पर आने वाली सामग्री को पढ़कर सुनाने का कायर् करता है। इस प्रशिक्षण में स्माटर्फोन में पाये जाने वाले टाॅकिंग साॅफ्टवेयर, टाॅकबैक को चालू बंद करना, स्क्रीन पर कसर्र को उपर, नीचे, आगे, पीछे ले जाने के जेस्चर का
उपयोग, फाईल मैनेरजर, गणित कायर् के लिए कैल्कुलेटर, रिकाॅडर, रेडियो, फोन एप, शिक्षा के विभिन्न एप यथा ई पाठशाला, ईजी रीडर, मिशन ज्ञान, ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन एप आदि का प्रशिक्षण साईड सेवर के दक्ष प्रशिक्षक आजम, हषिर्ता गुप्ता, भानु अग्रवाल, राजेन्द्र साहु आदि दे रहें है। लोकेश नारायण शमार् कायर्क्रम अधिकारी एवं समावेशी शिक्षा प्रभारी ने बताया कि प्रशिक्षण में संदभर् व्यक्ति विशाल पराशर, कैलाश चन्द्र धोबी, चंचल शमार्, प्रदीप
पिलानिया व विशेष शिक्षक रजनी आदि सहयोग कर रहें है जबकि उमा जोशी, शारदा दीक्षित, लाड शमार् आदि एस्कोटर् के रूप में अपनी सेवाएं दे रहें। जिला दल में सभी सम्मिलित दृष्टिबाधित बालक-बालिकाओं को योगेश अडानिया सहायक
परियोजना समन्वयक, कृष्णकुमार सोनी, गजेन्द्र जोशी, नरेन्द्र शमार् कायर्क्रम अधिकारियों आदि ने सभी को प्रशिक्षण
में सफलता पर शुभकामनाऐं प्रेषित की।

यह खबरें भी पढ़ें…

*22 साल पुराने मामले में फरार आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार – Chittorgarh News*

22 साल पुराने मामले में फरार आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

*रेडियेटर की दुकान से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

रेडियेटर की दुकान से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

*11 साल से फरार शराब तस्करी का वांटेड गिरफ्तार – Chittorgarh News*

11 साल से फरार शराब तस्करी का वांटेड गिरफ्तार

 

 

Leave a Comment