Narcotics Chittor seized more than 14 kg opium in two separate operations
चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निवारक एवं आम सूचना प्रकोष्ठ ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ दो बड़ी कार्यवाही की है। एक कार्यवाही में दो किलो से ज्यादा अफीम पकड़ी है। वहीं
दूसरी कार्यवाही में 12 किलो अफीम पकड़ी है। पकड़ी गई अफीम का अनुमानित मूल्य करीब 25 लाख से ज्यादा बताया जा रहा है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ के सूचना प्रकोष्ठ के अधीक्षक सी प्रसाद ने बताया कि इन दिनों नारकोटिक्स की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। इसमें टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बानसेन पुलिया के नीचे एक युवक खड़ा है, जिसके पास अफीम है और बाहर सप्लाई करने वाला है। इस सूचना के आधार पर नारकोटिक्स की टीम बानसेन पुलिया के यहां पहुंची। पुलिया के नीचे एक युवक खड़ा था जो, वाहन का इंतजार कर रहा था। उसकी तलाशी लेकर उसके कब्जे से 2 किलो 50 ग्राम अफीम पकड़कर नारकोटिक्स विभाग ने बागुण्ड निवासी विनोद पुत्र प्रेम दास वैष्णव को गिरफ्तार किया। नारकोटिक्स ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे शनिवार तक रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए है। आरोपित फिलहाल आगे की कोई सूचना नहीं दे रहा है। जांच में सामने आया कि इसके नाम पर अफीम लाइसेंस नहीं है। यह अफीम किसी से लेकर आया और बाहर भेजने वाला था।
अधीक्षक सी प्रसाद ने बताया कि टीम ने बस्सी थाना क्षेत्र के पाल गांव में भी दबिश दी। जहां एक मकान के बाहर खड़ी कार से अफीम पकड़ी। कार के पास मिले पाल निवासी दिनेश पुत्र मांगीलाल जाट को गिरफ्तार किया है। मुखबीर ने नारकोटिक्स को सूचना दी कि गांव से एक कार में अफीम सप्लाई होने वाली है। इस पर टीम पाल गांव पहुंची। टीम ने कार में स्कीम बना कर छिपा रखी 12 किलो अफीम पकड़ी। कार में प्लास्टिक की थैलियों में चार पैकेट ढाई किलो और दो किलो वजनी एक पैकेट मिला। जांच में सामने आया कि दिनेश जाट के नाम पर अफीम लाइसेंस नहीं है। दोनों कार्यवाही में प्रकोष्ठ के अधीक्षक सी प्रसाद के नेतृत्व में निरीक्षक आरके चौधरी, प्रदीप लोर व परमवीर सिंह, उप निरीक्षक शकील अहमद, हेमंत आसरी, समरथ गनावा व गायत्री गुड़िया, आरक्षक शक्तिसिंह, महेश मीणा, सुनील कुमार, विजय सोलंकी, सर्वेश कुमार तथा चालक विष्णु दास की टीम शामिल थी।
यह खबरें भी पढ़ें…
*रेडियेटर की दुकान से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*11 साल से फरार शराब तस्करी का वांटेड गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*पीएम मोदी ने 85 हजार करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का किया वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास – Chittorgarh News*
पीएम मोदी ने 85 हजार करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का किया वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास
*तीन किलो अवैध अफीम के साथ एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*पशु आहार की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही शराब जब्त, आरोपी नामजद – Chittorgarh News*
पशु आहार की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही शराब जब्त, आरोपी नामजद
*17 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
17 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
*तस्करों को डोडा चूरा उपलब्ध करवाने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार – Chittorgarh News*
तस्करों को डोडा चूरा उपलब्ध करवाने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार
*2.19 क्विंटल अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त, एक गिरफ्तार, एक नामजद – Chittorgarh News*
*25 हजार रुपये का ईनामी मादक पदार्थ तस्करी में वांछित बदमाश गिरफ्तार – Chittorgarh News*
25 हजार रुपये का ईनामी मादक पदार्थ तस्करी में वांछित बदमाश गिरफ्तार