Udaysagar water will be diverted to Bagoliya Dam, DPR worth Rs. 190 crore approved
उदयपुर। राज्य सरकार की संवेदनशीलता और जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण की मंशाएं साकार रूप ले रही हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है मेवाड़ अंचल के मावली क्षेत्र के लोगों की पेयजल व सिंचाई के पानी को लेकर बरसों से चल रही समस्या जिसका अब जल्द ही समाधान होने वाला है। इस मामले में क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी की कोशिश रंग लाई और मुख्यमंत्री भजन लाल के निर्देश पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने डीएमएफटी के तहत बांध में उदयसागर का पानी डायवर्ट करने की जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार की गई 190 करोड़ रुपये की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक मार्च को मावली दौरे के दौरान क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने आग्रह किया था कि मावली क्षेत्र की पेयजल व सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने हेतु बागोलिया बांध को उदय सागर बांध से फीडर के माध्यम से भरने की स्वीकृति प्रदान करें। इस पर मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर को वस्तुस्थिति की रिपोर्ट देने को कहा।
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भी इसे गंभीरता से लेकर किसानों व आमजन के हित में सकारात्मक रूख दिखाया और इन निर्देशों पर की जा रही कार्यवाही का लगातार फॉलोअप लिया।
रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर उदयपुर कलक्टर अरविंद पोसवाल दूसरे ही दिन बागोलिया बांध पहुंचे थे और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ की थी। इस बैठक में 180 एमसीएफटी पानी उदयसागर से नहर द्वारा बागोलिया बांध को डायवर्ट करने पर सहमति बनी। यह पानी पूर्व में हिन्दुस्तान जिंक को दिया जा रहा था लेकिन एसटीपी बनने के बाद से यह पानी बच रहा था। उसी पानी को बागोलिया बांध में अपवर्तित करने के निर्देशो में जल संसाधन विभाग 190 करोड़ की डीपीआर बनाकर प्रस्तुत की जिसे गुरुवार को डीएमएफटी की बैठक में जिला कलक्टर ने स्वीकृति प्रदान कर दी।
ध्यातव्य है कि बागोलिया बांध की कुल भराव क्षमता 686 एमसीएफटी है। अपने निर्माण वर्ष 1956 से लेकर आज तक बांध मात्र 3 बार वर्ष 1973,1983 व 2006 में पूरा भरा है। बागोलिया बांध से मावली क्षेत्र के 17 गांवों का कुल सिंचित क्षेत्र 3676 हैक्टेयर है। बागोलिया फीडर की लम्बाई 30.6 किमी होगी जो उदयसागर की बायीं मुख्य नहर से निकलेगी। बागोलिया बांध में पानी आवक होने से 17 गांवों के लोगों को राहत मिलेगी व सालों पुरानी उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा।
यह खबरें भी पढ़ें…
*पीएम मोदी ने 85 हजार करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का किया वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास – Chittorgarh News*
पीएम मोदी ने 85 हजार करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का किया वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास
*तीन किलो अवैध अफीम के साथ एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*पशु आहार की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही शराब जब्त, आरोपी नामजद – Chittorgarh News*
पशु आहार की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही शराब जब्त, आरोपी नामजद
*तस्करों को डोडा चूरा उपलब्ध करवाने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार – Chittorgarh News*
तस्करों को डोडा चूरा उपलब्ध करवाने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार
*सांवलिया जी में वॉटर लेजर-शो का लोकार्पण – Chittorgarh News*
*एक पहल पुरुषों की तरफ से क्यों नहीं की जाती? – Chittorgarh News*
*चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज में हुआ पहला देहदान – Chittorgarh News*