पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Superintendent of Police took crime conference of police officers of the district.   

 

Discussion on upcoming Lok Sabha elections on police system, strict handling of criminals and arrest of wanted criminals.   

चित्तौड़गढ़। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक एवं थानाधिकारियों की अपराध गोष्टी ली। अपराध गोष्टी पुलिस लाईन स्थित अन्वेषण भवन में आयोजित की गई। विशेषकर आगामी लोकसभा चुनाव में पुलिस व्यवस्था, अपराधियों से सख्ती से निपटने, पेडिंग प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, अपराध नियंत्रण, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियानों पर चर्चा की। बैठक में जिले में नव पदस्थापित थानाधिकारीयों उपस्थित थे। इससे पूर्व एसपी ने पुलिस लाईन में जवानों की संपर्क सभा लेकर उनकी समस्याएं जान उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।


गोष्ठी के आरंभ में पुलिस अधीक्षक जोशी ने जिले में नव पदस्थापित थानाधिकारीयों से परिचय प्राप्त कर गोष्ठी के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले वर्षों की तुलना में जिले में अपराध के आंकड़ों को देखते हुए अपराध प्रबंधन एवं इन्हें रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। गंभीर प्रकृति के अपराधों को शीघ्र पंजीबद्ध कर खुलासा करने, अवैध आग्नेयास्त्रों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर हथियार रखने, बनाने व सप्लाई करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने, मेला त्योहारों पर कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त कमजोर वर्गों पर अपराध के पेंडिंग प्रकरणों व छः माह से अधिक पेंडिंग प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश थानाधिकारियों को दिये।
एसपी जोशी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व जिले की सीमा से लगे सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्र में नाके लगा कर नाकाबंदी के दौरान अवैध हथियार, मादक पदार्थ व अवैध नगदी जब्त कर आरोपियों को दबोचने के निर्देश दिए, विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों एवं न्यायालय से घोषित स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान देकर अधिक से अधिक कार्रवाई करने सहित अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। जिले में महिला अत्याचार व कमजोर वर्ग के खिलाफ अपराधों में कमी आने पर पुलिस अधिकारियों की सराहना की। वहीं संपत्ति संबंधी अपराधों में कमी लाने व वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के निर्देश भी दिए।
अपराध गोष्ठी से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन में आयोजित संपर्क सभा मे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद किया। पुलिस कर्मियों ने अपनी निजी व सामुहिक समस्या से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया, जिनका शीघ्र निस्तारण करने का एसपी ने आश्वासन दिया। संपर्क सभा मे एसपी ने पुलिस कर्मियों को पुलिस ड्यूटी के दौरान अनुशासित रह कर अपना कर्तव्य करने, बिट कॉन्स्टेबल को अपने बिट की जानकारी अपडेट रख बिट में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने व स्वयं स्वस्थ रह कर अपने परिवार को स्वस्थ रखने पर विशेष चर्चा की।
इस अवसर पर गोष्ठी में एसपी सुधीर जोशी के अलावा, एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह सहित जिले के समस्त वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी व कार्यालय स्टॉफ उपस्थित थे।

Read these News also…

*जौहर मेले में शामिल होने का उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को दिया न्यौता – Chittorgarh News*

जौहर मेले में शामिल होने का उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को दिया न्यौता

*भाजपा की चित्तौड़ विधानसभा कार्याशाला 10 मार्च को – Chittorgarh News*

भाजपा की चित्तौड़ विधानसभा कार्याशाला 10 मार्च को

*एक पहल पुरुषों की तरफ से क्यों नहीं की जाती? – Chittorgarh News*

एक पहल पुरुषों की तरफ से क्यों नहीं की जाती?

*25 हजार रुपये का ईनामी मादक पदार्थ तस्करी में वांछित बदमाश गिरफ्तार – Chittorgarh News*

25 हजार रुपये का ईनामी मादक पदार्थ तस्करी में वांछित बदमाश गिरफ्तार

*यातायात पुलिस ने दिए सुरक्षित यातायात नियमो की जागरूकता के संदेश – Chittorgarh News*

यातायात पुलिस ने दिए सुरक्षित यातायात नियमो की जागरूकता के संदेश

*2 किलोग्राम अवैध अफीम सहित स्कूटी जब्त, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*

2 किलोग्राम अवैध अफीम सहित स्कूटी जब्त, एक गिरफ्तार

*दो अलग अलग कार्यवाही में 7 किलो 530 ग्राम अवैध अफीम के साथ तीन गिरफ्तार – Chittorgarh News*

दो अलग अलग कार्यवाही में 7 किलो 530 ग्राम अवैध अफीम के साथ तीन गिरफ्तार

 

Leave a Comment