श्री कल्लाजी वेदपीठ पर भव्य फागोत्सव 7 को

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Avatar
Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भव्य फागोत्सव फाल्गुन शुक्ला पूर्णिमा 7 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि फागोत्सव के उपलक्ष्य में वेदपीठ पर विराजित ठाकुरजी सहित पंच देवों का पलाश के फूलों का मनभावन श्रृंगार करने के साथ ही प्राकृतिक पलाश रंग से एवं सवा क्विंटल सतरंगी अबीर, गुलाल और सवा क्विंटल नानाविध पुष्पों से फागोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 9 बजे से भक्त मंडली द्वारा फाल्गुन के सरिया व ठाकुरजी के मनभावन भजनानन्दी स्वर लहरियों के साथ मनाया जाने वाले अनूठे फागोत्सव में भाग लेने के लिए कल्याण नगरी के साथ ही आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों, दूर दराज के कल्याण भक्तों, आचार्यों, बटुकों, वीर एवं वीरांगनाओं, कृष्णा शक्ति दल की माता व बहनों, शक्ति ग्रुप की बालिकाओं के साथ सभी भक्तगण अपने आराध्य ठाकुर श्री कल्लाजी के साथ पारम्परिक फाग खेलकर आनन्दोत्सव मनाएंगे। जिसकी सभी तैयारियां की जा रही है।

Leave a Comment