चित्तौड़गढ़। नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना का क्रियान्वयन प्रमुख प्राथमिकता बताई।
2015 बैच के राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी परबत सिंह ने सोमवार को जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पद पर पदभार ग्रहण के दौरान बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के क्रियान्वयन हेतु जारी किए गए निर्देशों के तहत जिले के सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर आते हैं, जो हर शिकायत गंभीर होती है, इसलिए प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेकर उस पर कार्य किया जाएगा। वहीं पुलिस कर्मियों के हितों का भी ध्यान रखा जायेगा।
एएसपी परबत सिंह इससे पूर्व पुलिस उप अधीक्षक के पद पर भीलवाड़ा सदर, नसीराबाद व छोटीसादड़ी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा जिला चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया थाने में थानाधिकारी के पद पर वर्ष 2006 में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
यह खबरें भी पढ़ें …