Order of waiver of amount and penalty against HDB Financial Services.
चित्तौड़गढ़। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग चित्तौडगढ के अध्यक्ष प्रभुलाल आमेटा, सदस्यगण अरविन्द कुमार भटट, राजेश्वरी मीणा द्वारा दिए गए निर्णय में ऋणधारी की मृत्यु के बाद एचडीबी फाईनेन्शियल की बकाया राशि को माफ करने, ना बकाया प्रमाण पत्र जारी कर हाईपोथिकेशन नोट को हटाने सहित मय परिवाद, अधिवक्ता व्यय व मानसिंह संताप के 2500-2500 रुपये दिये जाने के आदेश दिये।
प्रकरणानुसार कपासन तहसील के पूर्बियों का मोहल्ला निवासी परिवादी टीना पिता हेमराज पूर्बिया ने एक परिवाद अपने अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार पोखरना, अक्षत पोखरना के माध्यम से जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग चित्तौडगढ में इस आशय में पेश किया, कि प्रार्थिया के पिता स्व. हेमराज पुर्बिया ने एक वाहन ट्रेलर संख्या आरजे-09- जीए-3493 खरीद किया। परिवादिया के पिता ने अपने जीवन काल में विपक्षी फाईनेस कंपनी से 5 लाख रूपये का लोन लिया, जिसकी अदायगी 24 किश्तों में की जानी थी। उक्त लोन में नोमिनी उनकी पत्नी रूकमणी बाई थी। परिवादिया के पिता की गत 7 फरवरी 2018 को अचानक मृत्यु हो गई। इसके बाद नोमिनी रूकमणी बाई के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने से परिवादिया ने विपक्षीगण के यहाँ बकाया किश्तें माफ करने हेतु निर्धारित प्रपत्र के साथ आवेदन प्रस्तुत किया जिसे विपक्षी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया।
दोनों पक्षो कि बहस सुनने के बाद आयोग ने परिवादिया का परिवाद विपक्षीगण के विरूद्ध आंशिक रूप से स्वीकार किया गया। परिवादिया द्वारा आंशिक राशि निर्धारित दिनांक तक मय ब्याज के भुगतान करने पर वाहन ऋण खाते में कोई बकाया न होने का प्रमाणपत्र जारी करने, वाहन के कागजात या उसमें लगाये गए हाईपोथिकेशन नोट को हटाने तथा वाहन कब्जे में नहीं ले और ले लिया है तो कब्जा सौंपे जाने का आदेश दिया।
यह खबरें भी पढ़ें…
*2 किलोग्राम अवैध अफीम सहित स्कूटी जब्त, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज में हुआ पहला देहदान – Chittorgarh News*
*पांच हजार साल पहले हुए धर्मयुद्ध की होगी पुनरावृत्ति: खर्रा – Chittorgarh News*
*भाजपा ने संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगन हेतु विडियो वैन को दिखाई झंडी – Chittorgarh News*
भाजपा ने संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगन हेतु विडियो वैन को दिखाई झंडी
*दो अलग अलग कार्यवाही में 7 किलो 530 ग्राम अवैध अफीम के साथ तीन गिरफ्तार – Chittorgarh News*
दो अलग अलग कार्यवाही में 7 किलो 530 ग्राम अवैध अफीम के साथ तीन गिरफ्तार
*होटल में घोड़ी दाना पर दांव लगाते 19 जुआरी गिरफ़्तार, कारे व लाखों की नकदी जब्त – Chittorgarh News*
होटल में घोड़ी दाना पर दांव लगाते 19 जुआरी गिरफ़्तार, कारे व लाखों की नकदी जब्त
*21 फीट लम्बी अष्टधातु गदा यात्रा का शहर में जगह-जगह हुआ स्वागत पूजन – Chittorgarh News*
21 फीट लम्बी अष्टधातु गदा यात्रा का शहर में जगह-जगह हुआ स्वागत पूजन
*अंब्रेला संगठन अर्बन बैंको का सुरक्षा कवच: अमित शाह – Chittorgarh News*
*गश्त के दौरान संदिग्ध से 1 किलो 4 सौ ग्राम अवैध अफ़ीम जब्त – Chittorgarh News*
*सहारा इण्डिया में जमा राशि मय ब्याज दिलाने का आदेश – Chittorgarh News*