नेत्र एवं सामान्य चिकित्सा शिविर संपन्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। गैल इंडिया के सौजन्य एवं महावीर इंटरनेशनल दिल्ली, महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में नेत्र एवं सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय देहली गेट के बाहर स्थित छिपा जमातखाना में किया गया। शिविर के प्रारंभ में भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष महावीर इंटरनेशनल दिल्ली के अध्यक्ष नारायण, अरुण जैन, अशोक जैन, डॉ. रविंद्र भाटिया, अभय संजेती एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। शिविर में 231 रोगियों के नेत्र परीक्षण कर वांछित उपचार दिया गया। कुल 87 मरीजों का जनरल हेल्थ चेकअप किया गया। 93 व्यक्तियों का रक्तचाप व 88 का ब्लड शुगर टेस्ट किया गया। 76 मरीजों का सीबीसी टेस्ट कर हाथों-हाथ रिपोर्ट भी सौंपी गई। कुल 72 नेत्र रोगियों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई,जबकि 102 व्यक्तियों को नि:शुल्क पास की नजर के चश्मे वितरित किए गए। उचित परीक्षण के पश्चात 30 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया, जिनके महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय में नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। शिविर में प्रकाश पोखरना, नवनीत मोदी, हस्ती मल चोरड़िया, सी एम राका, आर एल मारु, हस्तीमल चंडालिया, सुनील भंडारी, के एम मेहता, राजेंद्र संचेती एवं प्रकाश जैन ने अपनी सेवाएं दी।

Leave a Comment