राजयोगिनी शिवानी दीदी गुरुवार को चित्तौड़़ में

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी प्रतापनगर सेवा केन्द्र पर ब्रह्माकुमारी व रोटरी क्लब के तत्वाधान में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता राजयोगिनी बीके शिवानी दीदी के गुरुवार को होने वाले कायर्क्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आशा दीदी ने बताया कि शिवानी दीदी गृहस्थी होते हुए भी जीवन मे आध्यात्मिकता की एक बेहतर मिसाल सबके लिए पेश की है। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। गृहस्थ जीवन मे रहते हुए भी परमात्मा ज्ञान एवं राजयोग से अपने जीवन को कमल पुष्प समान न्यारा और प्यारा बना सकते है जिस प्रकार कमल का फूल किचड़ मे रहते हुए भी उससे न्यारा रहता है वैसे हम भी परमात्मा राजयोग एवं ज्ञान द्वारा संसार में रहते हुए संसार की बुराईयों से मुक्त रह सकते है। शिवानी दीदी ने लाखो भाई बहनो को परमात्मा ज्ञान से जोडा है। आज प्रातः 11 बजे शिवानी दीदी ब्रह्माकुमारीज प्रतापनगर सेवा केन्द्र पर प्रवचन देगी वहीं शाम को 6 से 8 बजे तक इन्दिरा प्रियदशर्नी ऑडिटोरियम में उनका कायर्क्रम रहेगा।

Leave a Comment