जिला कलक्टर ने 15 साल से रुकी पेंशन तुरंत चालू करवाई

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • Daily Public hearing 
  • District Collector got the pension which had been stalled for 15 years started immediately 
चित्तौड़गढ़। दैनिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सोमवार को अनछी बाई की 15 साल से रुकी हुई पेंशन तुरंत चालू करवाई।
निंबाहेड़ा पंचायत समिति के गांव सतखंडा निवासी अनछी बाई पिता मगजीराम भांड, उम्र 73 वर्ष की पेंशन वेरिफिकेशन के अभाव में गत 15 वर्षों से बंद पड़ी थी। दैनिक जनसुनवाई में जब अनछी बाई अपना परिवाद लेकर जिला कलक्टर के समक्ष पहुंची तो उन्होंने इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर अनछी बाई की रुकी पेंशन तुरंत शुरू करवाने के निर्देश दिए।
अनछी बाई ने इस त्वरित कार्रवाई पर खुशी जाहिर करते हुए जिला कलक्टर महोदय को धन्यवाद दिया है।

Leave a Comment