चित्तौड़गढ़। जिले में चलाई जा रही विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आज डीआरडीए सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली और विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा कर निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शहर के चौराहों पर प्रातः काल में रोजगार की तलाश में एकत्र होने वाले कामगारों को लेकर श्रम विभाग से कहा कि वह इन असंगठित श्रमिकों के लिए स्किल सर्वे करवाएं
जिला कलक्टर ने बैठक में विभाग वार समीक्षा ली और अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर उपवन संरक्षक, जिला कोषाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Post Views: 3,249