चित्तौड़गढ़। भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र चित्तौड़गढ़ में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर द्वारा निःशुल्क कृत्रिम फुट एण्ड हेण्ड़ मौके पर ही बनवाकर 50 दिव्यांगजनों को राहत प्रदान की गई । पुनर्वास केन्द्र पर जिला सहायक स्वीप प्रभारी अधिकारी एसीईओं राकेश पुरोहित ने पहूंच कर दिव्यांगजनों से बातचीत कर उपस्थित जयपुर फुट एण्ड हेण्ड़ टीम से जानकारी प्राप्त की । मेवाड़ विकलांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष नीरज लढढ़ा ने शिविर में उपस्थित दिव्यांग लाभार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई । दिव्यांगों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया । शिविर में स्वीप सहायक अधिकारी दिनेशकुमार विजयवर्गीय, पारस टेलर, सुनील काखानी, राजेन्द्रकुमार व्यास, भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा, निखिल ओझा, विशालसिंह राणावत, पंकज पाराशर, डॉं.प्रियंका राजोरा, सुनिता सुथार, वैभव ओझा एवं सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।
Post Views: 4,096