
चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने अवैध गांजा बेचने की फिराक में आए 4 युवकों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से 5 किलोग्राम से अधिक अवैध गांजा बरामद कर मोटरसाइकिल जब्त कर चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थानाधिकारी चित्तौड़गढ़ हरेंद्र सिंह सौदा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जगदीशचंद्र मय जाब्ता कांस्टेबल बलवंत सिंह, सुरेंद्र पाल, पृथ्वीपाल सिंह, भजनलाल, सरकारी जीप चालक मुकेश कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के कपासन रोड स्थित आरके कॉलोनी में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान दो युवक पुलिस जाब्ते को देखकर घबराकर बाइक को घुमाकर भागने लगे ,जिस पर जाब्ते ने दोनों युवकों को रोककर भागने का कारण व नाम पता पूछा तो बाइक चालक ने अपना नाम मुकेश पिता गिरधारी जाट निवासी कश्मीर व दूसरे ने उमेश व्यास पिता राधेश्याम निवासी पिपल्यावास नीमच होना बताया। पूछताछ में मुकेश ने बताया की ई मित्र वाले नितिन के कहने से उसके रिश्तेदार उमेश को लेने के लिए उसके घर आया था। उसे लेकर नितिन कि दुकान जा रहा हूं। वही उमेश ने बताया की मैं व नारायण बंजारा दोनों ही गांजा लेकर आए थे, जिनमें से दो पैकेट नितिन शर्मा के मकान पर रखे है और तीसरा पैकेट मेरे पास में है जो ग्राहक को देने नितिन की दुकान पर जा रहा हूं। नितिन शर्मा व नारायणलाल दोनो ही दुकान पर हैं। जिस पर जाब्ते ने मौके पर तलब कर उमेश के कब्जे शुदा बैग की तलाशी में 1 किलो 9 सौ ग्राम अवैध गांजा व नितिन के मकान से 3 किलो 8 सौ ग्राम अवैध गांजा कुल 5 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर जब्त किया गया साथ ही मौके से उमेश पिता राधेश्याम निवासी पिपल्यावास नीमच मध्यप्रदेश, नितिन पिता दिनेश चंद्र निवासी बंगेड़ा घाटा कनेरा हाल निवास आरके कॉलोनी कपासन रोड चित्तौड़गढ़, नारायण बंजारा पिता रामसिंह निवासी पिपल्यवास नीमच तथा मुकेश पिता गिरधारी जाट निवासी कश्मीर थाना चंदेरिया को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल को जब्त किया गया हैं।