नेत्र जांच शिविर में 85 ट्रक ड्राईवर हुए लाभान्वित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • अब तक आयोजित 5 शिविरों में 513 ने कराया नेत्र परीक्षण
  • हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित हुआ नेत्र जांच शिविर

चित्तौड़गढ़। हिन्दुस्तान जिंक अपने कर्मचारियों एवं बिजनेस पार्टनर से जुडे कर्मियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य हेतु प्रतिबद्ध है, इस हेतु समय समय पर जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यकम आयोजित किये जाते है। इसी क्रम में चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर द्वारा स्वयं सेवी संस्था उन्नति के सहयोग से एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ड्राइवरों के नेत्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना एवं उनकी सुरक्षा करना है। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं टीम ने संयंत्र में आने वाले 85 से अधिक ट्रक ड्राइवरों तथा ऑपरेटर के नेत्रों की रेटीना स्कोप, स्लीट लेंप, एवं ओप्थेल्मिक चेयर यूनिट से जाॅंच की एवं आवश्यकता अनुरूप निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया। जांच शिविर में रक्तचाप और बॉडी मास इंडेक्स  मूल्यांकन भी शामिल था। इस अवसर पर उन्नति की ओर से नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ चंदन जैन, संदीप कुमार, अब्दुल रशीद एवं भैरूलाल माली उपस्थित थे। विगत आयोजित 5 शिविरों में अब तक 513 ट्रक ड्राइवर लाभान्वित हो चूकें हैं।

चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लाॅजिस्टीक विभाग द्वारा आयोजित इस कैम्प में लोकेशन हेड कमोद सिंह एवं लोकेशन एचआर हेडअनूप कुमार, हेड लाजिस्टिक दिनेश प्रजापत ने सभी बिजनेस पार्टनर्स एवं टीम उन्नति का आभार प्रकट किया। लाॅजिस्टिक विभाग के अंजलि राठौड़, दीपक चरण, हर्षवर्द्धन सिंह, राम राजपुरोहित एवं टीम ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी।

Leave a Comment