लोकसभा चुनाव में नियुक्त कार्मिक डाक मतपत्र हेतु आवेदन 26 फरवरी से 1 मार्च तक करें
चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव-2024 में नियुक्त समस्त अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, होमगार्ड, वाहन चालक, क्लीनर, विडियो ग्राफर इत्यादि डाक मतपत्र, ई.डी.सी. के माध्यम से मतदान करने के हकदार हैं।
अतः उपर्युक्त समस्त को सूचित किया जाता है कि वे मतदान हेतु फार्म संख्या ‘‘12‘‘ एवं ‘‘12 -क‘‘ के साथ चुनाव-ड्युटी की प्रति एवं वोटर आई.डी कार्ड की प्रति संलग्न कर दिनांक 26 फरवरी से 01 मार्च 2024 तक होने वाले चुनाव- प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण-केन्द्र, सेन्टपॉल सी से स्कूल, चितौड़गढ में डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के काउन्टर पर आवश्यक रूप से जमा करावें। ताकि उन्हें डाकमत पत्र, ई.डी.सी जारी करने की कार्यवाही की जा सके।
Post Views: 4,934