1962 मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा का उद्घाटन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • जिला स्तर पर जिला प्रमुख और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना 
चित्तौड़गढ़। भारत सरकार की केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के अन्तर्गत 1962 मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा वाहनों का राज्य स्तर पर लोकार्पण और फ्लेग ऑफ समारोह कार्यक्रम शनिवार को माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया। इसके समानान्तर कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर कार्यालय संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, बस स्टेण्ड के पास, चित्तौड़गढ़ के परिसर में आयोजित किया गया।
चित्तौडगढ जिले में मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा का उद्घाटन जिला प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना के कर कमलो द्वारा विधिवत वाहनो की पुजा कर हरी झंडी दिखाकर अपने अपने गंतव्य स्थान पर रवाना किया गया ।
पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ. दौलत सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में 13 वाहन स्वीकृत है जिसमे से वर्तमान में नोडल क्षेत्र बेगू , भैसरोडगढ, कपासन, गंगरार एवं निम्बाहेड़ा के लिए वाहन सेवा प्रारंभ करने के निर्देश प्राप्त हुये है। भविष्य में यह वाहन 108 की तर्ज पर चलाये जायेगें जिसमें एक पशुचिकित्सक एक कम्पाउण्डर कार्यरत होगें।
उन्होंने बताया कि वाहन के संचालक शोएब शेख समस्त वाहनो की देखरेख करेगें एवं किसी भी समस्या का निराकरण करेगें वाहन का कॉल नम्बर 1962 होगा कॉल सेन्टर सेवा चालू होने तक यह वाहन प्रतिदिन 2 शिविर लगाकर पशुपालको को लाभान्वित करेगे। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी डॉ.मंगेश जोशी ,डॉ. जयदीप भार्गव, डॉ. रेखा पोखरना, डॉ.ज्योति मीणा , डॉ.इम्तियाज अली, डॉ.ओ पी मेहरा उपनिदेशक पशुपालन विभाग निम्बाहेडा , डॉ.हनुमान आर्य उपनिदेशक पॉलिक्लिनिक चित्तौडगढ उपस्थित थे। प्रगतिशील पशुपालक चेनसिंह खेरी द्वारा आभार प्रकट किया गया।
Read these News also…

*बिना ड्राइविंग टेस्ट ही धडल्ले से बन रहे लाइसेंस,आरटीओ का ड्राइविंग ट्रैक पड़ा बंद,दलालों की मौज – Chittorgarh News*

बिना ड्राइविंग टेस्ट ही धडल्ले से बन रहे लाइसेंस,आरटीओ का ड्राइविंग ट्रैक पड़ा बंद,दलालों की मौज

*चित्तौड़गढ़ को शीघ्र मिलेगी रिंग रोड़ की सौगात – Chittorgarh News*

चित्तौड़गढ़ को शीघ्र मिलेगी रिंग रोड़ की सौगात

चित्तौड़गढ़ को शीघ्र मिलेगी रिंग रोड़ की सौगात

Leave a Comment