तस्करी में लिप्त आरोपियों से मिलीभगत करने वाला कांस्टेबल राज्य सेवा से बर्खास्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Iliyas Mohammad
इलियास

पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को जारी किया आदेश


चित्तौड़गढ़। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों से मिलीभगत के मामले में विभागीय कार्रवाई करते हुए एक कॉन्स्टेबल को मंगलवार को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच द्वारा मंगलवाड़ थाने के चकतिया गांव में दबिश देकर भारी मात्रा में अफीम, डोडाचूरा व नशीली दवाओं सहित नगद रूपये जब्त किए थे। उक्त कार्यवाही में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों से मिलीभगत पाये जाने पर पुलिस लाइन में पदस्थापित कॉन्स्टेबल भैरू लाल अहीर को नारकोटिक्स विभाग ने गिरफ्तार किया था। जिसमें विभागीय कार्रवाई करते हुए आपराधिक कृत्य का प्रकरण दर्ज होने के मामले में दोषी पाए जाने पर थाना मंगलवाड़ के चकतिया निवासी कॉन्स्टेबल भैरूलाल पुत्र शंकर लाल अहीर को मंगलवार को राज्य सेवा से बर्खास्त किया गया है।

Leave a Comment