फ्रूट्स, वेजिटेबल मार्केट तथा 11 खाद्य नमूने लिए
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ अभियान के तहत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान द्वारा दिए गए निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके तहत चित्तौड़गढ़ की सब्जी मंडी को इट राइट क्लीन फ्रूट्स एंड वेजिटेबल मार्केट का सर्टिफिकेट मिला। दिल्ली से आए थर्ड पार्टी ऑडिटर दीपक पाल द्वारा चित्तौड़गढ़ की सब्जी मंडी का निरीक्षण किया तथा सब्जी विक्रेताओं को जानकारी दी।
अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि आज विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई हेतु निर्देश दिए। जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा ने बताया कि आज 11 खाद्य नमूने घी, दलिया, गेहूं का आटा, मावा, नमक, रि सोयाबीन तेल, मैदा, सूजी, चाय आदि लिए गए। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस गतिविधि में सहयोगी राजेश मेवाड़ा, महेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।
यह खबरें भी पढ़े…
*जिला कलेक्टर ने दुर्ग निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर जताई नाराजगी – Chittorgarh News*
*केन्द्रीय गृह मंत्री अमितशाह ने बीकानेर, उदयपुर और जयपुर में कार्यकर्ताओं से किया संवाद – Chittorgarh News*
*समग्र जैन समाज की और से दी जैन आचार्य को विनयानंजली – Chittorgarh News*
*4 बार के विधायक व पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीय ने थाना भाजपा का दामन – Chittorgarh News*
*भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में डॉ. सेठिया ने भी लिया भाग – Chittorgarh News*
*दो कारों से 6 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा बरामद, चालक भाग निकले – Chittorgarh News*
Post Views: 4,326