उदयपुर। राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। काफी अटकलों के बाद चार बार के विधायक और अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में मंत्री रहे आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
महेंद्रजीत मालवीय ने विधायक पद से दिया इस्तीफा
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा में शामिल होने के बाद महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से मुझे एक दिन पहले दिल्ली ले जाया गया था। दिल्ली जाकर हमने अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मैंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया।
मालवीय ने अपने भाषण में कहा कि अपने जीवन की शुरुआत विद्यार्थी परिषद से की थी। 50 किलोमीटर पैदल चलकर विद्यार्थी परिषद को ज्वाइन करने पहुंचा था। विद्यार्थी परिषद से मिले संस्कारों की वजह से राजनीति में इतना लंबा सफर आगे तक तय किया है।
कांग्रेस से उठा विश्वास
महेंद्र मालवीय ने आगे कहा कि 22 जनवरी को कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न जाकर सनातन धर्म के साथ-साथ सनातन को मानने वालों का दिल तोड़ दिया। मेरा भी कांग्रेस पार्टी से विश्वास उसी दिन उठ गया, जिस दिन उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इनकार किया।
मानगढ़ धाम पर दी कुर्बानियां व्यर्थ नहीं जाएगी
मालवीय ने आगे कहा कि जब अंग्रेजों द्वारा साल 1913 में मानगढ़ धाम पर गोलियां चलाई गई थी, तब से आज तक मानगढ़ धाम के लोग सिर्फ इंतजार कर रहे थे कि कुछ होगा। परंतु जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ़ धाम पहुंचे तो उन्होंने मानगढ़ धाम के लोगों को यह विश्वास दिलाया और उनमें एक आशा की किरण जागी कि अब मानगढ़ धाम का पूरे देश में नाम होगा और मानगढ़ धाम पर दी हुई कुर्बानियां अब व्यर्थ नहीं जाएगी।
ऑपरेशन लोटस सफल लेकिन अब अगला नेता कौन?
लेकिन अब उससे पहले चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के घर को छोड़ने वाला अगला नेता कौन होगा। जिन 10 नामों की चर्चाएं लगातार चल रही है क्या उनमें से कोई नेता जल्द भाजपा के घर में दाखिल होगा।
Read these News also…
*दो कारों से 6 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा बरामद, चालक भाग निकले – Chittorgarh News*
दो कारों से 6 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा बरामद, चालक भाग निकले
*ओल्मपिक मिशन 2028 जागरूकता शिविर का आयोजन – Chittorgarh News*
*हमारे नेताओं को सरकारी एजेंसी द्वारा डरा कर उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई जा रही : जाड़ावत – Chittorgarh News*
हमारे नेताओं को सरकारी एजेंसी द्वारा डरा कर उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई जा रही : जाड़ावत
*योजनाओं-कार्यों की प्रभावी क्रियान्विति एवं उनकी प्रगति सुनिश्चित करें: ज़िला कलेक्टर – Chittorgarh News*
योजनाओं-कार्यों की प्रभावी क्रियान्विति एवं उनकी प्रगति सुनिश्चित करें: ज़िला कलेक्टर
*बालिकाएं ले रही आत्मरक्षा का प्रशिक्षण – Chittorgarh News*
*नवनियुक्त एसपी सुधीर जोशी ने किया पदभार ग्रहण – Chittorgarh News*
*मदरसों में मौलाना अबुल कलाम आजाद को खेराजे अकीदत कार्यक्रम 22 फरवरी को – Chittorgarh News*
मदरसों में मौलाना अबुल कलाम आजाद को खेराजे अकीदत कार्यक्रम 22 फरवरी को
*सोने के हार चोरी के मामले में एक महिला गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*दुर्घटना में मृत्यु पर क्षतिपूर्ति राशी दिलाने का आदेश – Chittorgarh News*
*इंश्योरेंस कंपनी के विरुद्ध 12 लाख का अवार्ड पारित, दुर्घटना में चालक व मालिक वसूली किए जाने के आदेश – Chittorgarh News*
इंश्योरेंस कंपनी के विरुद्ध 12 लाख का अवार्ड पारित, दुर्घटना में चालक व मालिक वसूली किए जाने के आदेश
*तेल के टेंकर की आड़ में डोडा चूरा तस्करी, एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*नाबालिग के अपहरण का आरोपी दोष मुक्त – Chittorgarh News*