भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में डॉ. सेठिया ने भी लिया भाग           

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। अर्बन कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष और उदयपुर देहात जिला संगठन प्रभारी डॉ. आई एम सेठिया ने भाजपा के 17 व 18 फरवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के साथ कई राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की। अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सहित कई नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा की भाजपा राजनीति के बजाय राष्ट्र नीति में विश्वास रखती है, इसी कारण देश के एक सो चालीस करोड़ जनता के लिए बिना भेदभाव नीति निर्माण कर देश में सुशासन स्थापित करने का काम किया है और चार सौ सीट के साथ अगली बार फिर मोदी सरकार के नारे को साकार करने के लिए जनता का समर्थन लेकर देश को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाएगी।   
डॉ. सेठिया ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल,सहसंगठन मंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ,गुजरात बिहार के संगठन मंत्री भीखु भाई दलसानिया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, पूर्व प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सदस्य अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय कार्यालय भवन निर्माण प्रभारी रविंद्र राजू ,पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित कई नेताओं से मुलाकात कर पुरानी स्मृतियों को ताजा किया।  दो दिवसीय अधिवेशन में जिलाध्यक्ष मिठू लाल जाट के नेतृत्व में कई प्रमुख नेताओ ने इस अधिवेशन में सहभागिता निभाई।
केंद्रीय वित्त मंत्री से सहकारी बैंकों को आयकर में छूट की रखी मांग                            
डॉ. सेठिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मुलाकात के दौरान अगले बजट में सहकारी बैंकों को आयकर से छूट प्रदान करने का निवेदन करते हुए कहा की यह घोषणा भाजपा के 2014 के संकल्प पत्र में भी उल्लेखित की गई हे व इस छूट से अप्रत्यक्ष रूप से सहकारी बैंकों को मजबूती मिलेगी और बैंक आर्थिक विकाश में और अधिक योगदान कर पाएगी। वित्त मंत्री ने बड़े ही ध्यान पूर्वक बात को सुना और सकारात्मक विचार करने की बात कही।
Read these News also…

*योजनाओं-कार्यों की प्रभावी क्रियान्विति एवं उनकी प्रगति सुनिश्चित करें: ज़िला कलेक्टर – Chittorgarh News*

*हमारे नेताओं को सरकारी एजेंसी द्वारा डरा कर उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई जा रही : जाड़ावत – Chittorgarh News*

*नवनियुक्त एसपी सुधीर जोशी ने किया पदभार ग्रहण – Chittorgarh News*

*चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान – Chittorgarh News*

*दो कारों से 6 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा बरामद, चालक भाग निकले – Chittorgarh News*

 

*सोने के हार चोरी के मामले में एक महिला गिरफ्तार – Chittorgarh News*

*बालिकाएं ले रही आत्मरक्षा का प्रशिक्षण – Chittorgarh News*

बालिकाएं ले रही आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

 

Leave a Comment