दो कारों से 6 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा बरामद, चालक भाग निकले

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • बेंगु थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,
  • दो कारों से 633 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त,
  • दोनों कारों से 16 फर्जी नंबर प्लेट मिली

चित्तौड़गढ़। जिले की बेगूं थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान दो कारों टाटा हैरियर व क्रेटा कार से कुल 6 क्विंटल 33 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त किया हैं। आरोपियों ने दोंनो कारों में 16 फर्जी नम्बर प्लेटें रख रखी थी।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा, डीएसपी बेंगु बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी बेगूं चन्द्रशेखर मय जाब्ता एसआई हमेर लाल, ही कांस्टेबल गुलाबचन्द, कांस्टेबल महेन्द्र सिहं, धमेन्द्र कुमार, सुरेश व हंसराज द्वारा राजगढ़ रोड सरहद गोपालपुरा पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान कच्चे रास्ते से दो वाहन मेन रोड की तरफ आते नजर आये जिनके द्वारा दूर से पुलिस वाहन की लाईट को देखकर एकदम दोनो वाहनों की हैड लाईटे बन्द कर दी और दोनो वाहन को एकदम कच्चे रास्ते पर पीछे रिवर्स में लेने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त वाहनों में अवैध वस्तु होने की शंका होने से उक्त दोनो वाहनों का पीछा किया गया, तो दोनो वाहन के चालक द्वारा कुछ दुरी पर पिछे रिवर्स लेने के बाद वाहनों को कच्चे रास्ते पर खडा कर अंधेरे मे ओजल हो भागने में सफल हो गये। कच्चे रास्ते पर छोडे गये वाहनो मे अवैध मादक पदार्थ होनें की पुर्ण सम्भावना होने से उक्त वाहनो की तलाशी ली तो टाटा हैरियर कार में काले रंग के कुल 20 प्लास्टीक के कट्टो मे 353 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला, वहीं क्रेटा कार मे काले रंग के कुल 15 प्लास्टीक के कट्टो में 272 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला। उक्त टाटा हैरियर कार व क्रेटा कार में अलग अलग नम्बरो की कुल 16 फर्जी नम्बर प्लेटे मिली।
उक्त अवैध डोडाचूरा व फर्जी नम्बर प्लेटों को जब्त कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बेगूं थाने पर प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा हैं ।

 

Read these News also…

*तेल के टेंकर की आड़ में डोडा चूरा तस्करी, एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

तेल के टेंकर की आड़ में डोडा चूरा तस्करी, एक गिरफ़्तार    

*गश्त के दौरान कार से 50 किलो डोडा चूरा बरामद 2 गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

गश्त के दौरान कार से 50 किलो डोडा चूरा बरामद 2 गिरफ़्तार

*नवनियुक्त एसपी सुधीर जोशी ने किया पदभार ग्रहण – Chittorgarh News*

नवनियुक्त एसपी सुधीर जोशी ने किया पदभार ग्रहण

*सोने के हार चोरी के मामले में एक महिला गिरफ्तार – Chittorgarh News*

सोने के हार चोरी के मामले में एक महिला गिरफ्तार

 

 

 

Leave a Comment