चित्तौड़गढ़। इन्दिरा गांधी स्टेडियम के बैडमिन्टन इण्डोर हॉल मे सोमवार को ओल्मपिक मिशन 2028 जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रिय व अंतराष्टिय स्तर पर राज्य कि खेल प्रतिभाओ को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने व खिलाडीयो के भविष्य की आवश्यकताओ का आंकलन करने के प्ररिपेक्ष मे शिविर का आयोजन किया गया।
जिला खेल अधिकारी रामरतन गुर्जर ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जिला प्रशासन के सुचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग, पुलिस विभाग साईबर सेल एवं चिकित्सा विभाग कि सहभागिता से खिलाडियो हेतू एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेलों के 117 खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया। शिविर में साईबर थाने से इस्पेक्टर राजकुमार ने खिलाड़ियों को साईबर क्राईम से बचने एवं हो जाने के बाद क्या करना चाहिए इस पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग से उपनिदेशक प्रवीण कुमार जैन एवं उनकी टीम मंयक शर्मा, विजय वर्मा, गौतम सोनी एवं हरिशंकर जी ने भारत सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल स्पोर्टस् मित्र एवं नमो, माई फिटनेस, योगा फोर बिगनर्स एवं फिट इंडिया मोबाईल एप से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं खिलाड़ियों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किया।
सांवलिया चिकित्सालय के कार्यरत मुख्य फिजियो डॉ. राकेश कुमार करसोलिया जी ने खेलों में आने वाली चोट के पश्चात् निराकरण, गेम से पूर्व वार्मअप, मशल स्टेिचिंग, क्रैम्प्स इत्यादि के बारे में जानकारी दी। खेलकुद अनुभाग माध्यमिक शिक्षा व्याख्यता राजेश ओझा ने बच्चों को शिक्षा विभाग में संबंधित सुविधाएँ बताई। इस क्रार्यशाला का संचालन एवं धन्यवाद पारस टेलर शारिरीक शिक्षक ने किया। कार्यक्रम के दौरान पावरलिफिटिंग संघ के रवि बैरागी, कुश्ती संघ के रतन गुर्जर टेनिस बॉल क्रिकेट के इमरान खान, बॉक्सींग के आनंद सिंह चौहान, शा.शि. व्याख्याता जगनाथ सिंह जी व खेल मुख्यालय के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।