तेल के टेंकर की आड़ में डोडा चूरा तस्करी, एक गिरफ़्तार    

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सदर निम्बाहेड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 
  • तेल के टेंकर में परिवहन किया जा रहा 16.97 क्विटंल डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार ,

चित्तौड़गढ़। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक तेल के टेंकर में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 16 क्विटंल 97 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर जोधपुर जिले के भोपालगढ थानान्तर्गत बुडकिया गॉव के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तेल के टेंकर में अवैध डोडाचूरा भर कर ले जा रहा था। इस साल की तस्करी के खिलाफ सदर निम्बाहेड़ा पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्यवाही।

 

 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीणा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी विरेन्‍द्रसिंह के निर्देश पर भगवत सिंह उनि मय जाप्ता द्वारा शुक्रवार को नीमच-चित्तौड़गढ हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक तेल का टेंकर आया जिसको चैक करने हेतु रुकवाना चाहा तो टेंकर चालक ने अपने वाहन की गति बढा दी, जिस पर उक्‍त टेंकर को नाकाबन्‍दी हेतु लगाये गये बैरियर की सहायता से रोका गया। टेंकर के रुकते ही टेंकर चालक ने टेंकर से भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस जवानों ने उसके उक्त मनसूबों पर पानी फेर दिया।

निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा जब्त किया गया तेल का टैंकर।

टेंकर चालक द्वारा नाकाबन्‍दी तोड कर टेंकर को भगा ले जाने व पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद खुद भागने का प्रयास करने पर टेंकर में कोई अवैधानिक/संदिग्ध वस्तु होने की सम्भावना होने से टेंकर को चैक किया तो टेन्कर की उपर सतह सामान्य टेन्कर की सतह से भिन्न होना पायी, जो संदिग्ध होने से टेन्कर की सतह के बोल्ट खोलकर अन्दर देखा तो अन्दर प्लास्टिक के काले कटटे पडे हुये नजर आये। तेल टेंकर के अन्दर भरे कट्टों को नीचे उतार कर चैक किया तो कुल 92 कट्टो में 16 क्विटंल 97 किलो 200 ग्राम अवैध अफिम डोडा चूरा पाया गया। जिसे जप्त कर अवैध अफीम डोडा का परिवहन करने वाले टेंकर चालक जोधपुर जिले के भोपालगढ थानान्तर्गत बुडकिया गॉव के सुनिल पुत्र कंवरा राम जाट को मौके से डोडा चुरा परिवहन करने के आरोप में गिरफतार किया गया। गिरफतार आरोपी से डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।

  • कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम:

एसआई भगवत सिंह , एएसआई सुन्दरपाल, हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, व कांस्टेबल दिनेश कुड़ी, दयाराम, गोपाल, इसरार हुसैन।

 

यह खबरें भी पढ़े …

*प्रदेश को 17 हजार करोड रूपये की सौगातों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार: सीपी जोशी – Chittorgarh News*

प्रदेश को 17 हजार करोड रूपये की सौगातों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार: सीपी जोशी

*गश्त के दौरान कार से 50 किलो डोडा चूरा बरामद 2 गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

गश्त के दौरान कार से 50 किलो डोडा चूरा बरामद 2 गिरफ़्तार

*मृत्यु उपरान्त होम लोन की भरपाई बीमा कम्पनी से करवाये जाने के आदेश – Chittorgarh News*

मृत्यु उपरान्त होम लोन की भरपाई बीमा कम्पनी से करवाये जाने के आदेश

 

*- Chittorgarh News*

दुर्घटना में घायल को क्षतिपूर्ति राशी दिलाये जाने का आदेश

*नगर परिषद की बोर्ड बैठक में 222.32 करोड का बजट हुआ पारित – Chittorgarh News*

नगर परिषद की बोर्ड बैठक में 222.32 करोड का बजट हुआ पारित

*कपड़ा व्यापारी के घर से सोने चांदी के जेवरात व 10 लाख नकदी चुराने वाले गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

कपड़ा व्यापारी के घर से सोने चांदी के जेवरात व 10 लाख नकदी चुराने वाले गिरफ़्तार

*लूट और अपहरण के मामले में सात साल से फरार वांछित अपराधी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

लूट और अपहरण के मामले में सात साल से फरार वांछित अपराधी गिरफ़्तार

 

 

Leave a Comment