गश्त के दौरान कार से 50 किलो डोडा चूरा बरामद 2 गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

कार से 50 किलो से अधिक डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

 

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना शम्भूपुरा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के तहत कार्यवाही करते हुए एक स्वीफ्ट कार में तीन कट्टो में अवैध अफीम डोडाचुरा भर कर परिवहन करते हुए कुल 50 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चूरा व स्वीफ्ट कार जब्त कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए एएसपी बुग लाल मीना के निर्देशन व डीएसपी भदेसर राजेश कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी शंभूपुरा पुनीत कुमार अपने थाने के पुलिस जाब्ता हैड कांस्टेबल मेघराज, कांस्टेबल मुकेश धाकड़, नानूलाल, योगेंद्र, प्रकाश व गजेंद्र सिंह के साथ पाटनिया से फलासिया गांव की तरफ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान सामने से आती एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार का चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक कार की गति बढ़ाकर रोड़ के साईड से भगाने लगा। जिस पर सरकारी जीप को आड़े लगाकर रोकने का प्रयास किया तो उक्त कार रोड़ के साईड में पड़े पत्थर व पत्थर की दिवार व सरकारी जीप के बिच में फस कर टकराई, जिससे कार का आगे का बांया पहिया व बांया भाग क्षतिग्रस्त होकर कार वही पर रूक गई। कार के अंदर से चालक व खलासी उतरकर भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त कार के चालक व साथी को यथावत् कार के अंदर बैठे रहने की हिदायत कर रोका।
कार की तलाशी ली गई तो कार में पिछे की सीट पर रखे हुए कुल तीन काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो के अंदर 50 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ होना पाया गया। अवैध अफीम डोडा चूरा व तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त कर मौके से दौनो आरोपियों आजाद चौक, निम्बाहेड़ा निवासी 20 वर्षीय गौतम लौहार उर्फ मोनु पुत्र मेघराज लौहार व ढावलिया (बोरखेड़ी) पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 30 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र मांगु सिंह झाला राजपूत को गिरफ्तार कर थाना शम्भूपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

यह खबरे भी पढ़े …

*कपड़ा व्यापारी के घर से सोने चांदी के जेवरात व 10 लाख नकदी चुराने वाले गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

कपड़ा व्यापारी के घर से सोने चांदी के जेवरात व 10 लाख नकदी चुराने वाले गिरफ़्तार

*बीमा ट्रांसफर नहीं होने पर भी बीमा कम्पनी क्षतिपूर्ति की जिम्मेदार – Chittorgarh News*

बीमा ट्रांसफर नहीं होने पर भी बीमा कम्पनी क्षतिपूर्ति की जिम्मेदार

*नगर परिषद की बोर्ड बैठक में 222.32 करोड का बजट हुआ पारित – Chittorgarh News*

नगर परिषद की बोर्ड बैठक में 222.32 करोड का बजट हुआ पारित

*असरा वेलफेयर सोसाइटी का सरल परीक्षा मोटिवेशनल कोचिंग कैंप आयोजित – Chittorgarh News*

असरा वेलफेयर सोसाइटी का सरल परीक्षा मोटिवेशनल कोचिंग कैंप आयोजित

*- Chittorgarh News*

दुर्घटना में घायल को क्षतिपूर्ति राशी दिलाये जाने का आदेश

 

 

 

 

 

Leave a Comment