कोतवाली के सामने युवक ने खुद को लगाई आग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram


चित्तौड़गढ़। शहर कोतवाली के सामने रविवार सांय एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार बिलिया कलां  भीलवाड़ा निवासी भानुप्रताप पुत्र भगवत सिंह कोतवाली थाने के सामने स्थित चाय की थड़ी के समीप खड़ा था, जिसने अचानक मोटर साइकिल से पेट्रोल निकालकर स्वंय पर छिड़क कर आग लगा दी। एकाएक युवक द्वारा आग लगाने की घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उस दौरान थाने में मौजूद थानाधिकारी विक्रम सिंह, अन्य पुलिस कर्मी व मौके पर मौजूद लोगो ने तुरंत युवक को कंबल में लपेट कर आग बुझाते हुए श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के दौरान युवक का भाई थाने के बाहर पहुंचा जिससे जानकारी में आया कि उसने पहले इंस्टाग्राम पर एक युवती व युवक का नाम लेकर विडियो अपलोड कर घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस घटना के सम्बन्ध में अनुसंधान कर रही है।

Leave a Comment