नगर परिषद की बोर्ड बैठक में 222.32 करोड का बजट हुआ पारित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। नगर परिषद मण्डल की बजट बैठक सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमे 222.32
करोड रू. का बजट ध्वनिमत से पारित किया गया।

 

आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गुरूवार को नगर परिषद के सभा भवन में वर्ष 2024-25 का बजट मण्डल की बैठक में सभापति शर्मा ने प्रस्तुत किया, जिसमे सम्पूर्ण वर्ष परिषद को प्राप्त होने
वाली आय तथा परिषद द्वारा किये जाने व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसको नगर परिषद मण्डल के सभी सदस्यो ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। सभापति शर्मा ने मण्डल की बैठक में अगला प्रस्ताव रखा, जिसमे शहर के घर-घर कचरा संग्रहण के लिए संपूर्ण शहर में घर-घर कचरा संग्रहण, पृथक्करण एवं परिवहन के कार्य हेतु कूल 6 जोन मे 2 करोड 55 लाख रू. परिषद द्वारा पूरे वर्ष में व्यय किये जायेंगे। इसके साथ ही नगर परिषद द्वारा निर्मित महाराणा कुम्भा सामुदायिक भवन कुम्भानगर वार्ड नं.
15 की किराया राशि 3500 के निर्धारण का प्रस्ताव रखा, जिस पर क्षैत्रीय पार्षद सुमन्त सुहालका द्वारा अवगत कराया गया कि, उक्त गली एवं आसपास काफी मध्यम एवं गरीब तबके के व्यक्ति निवास करते है, इसको ध्यान मे रखते हुए किराया कम किया जावे, इस पर सभापति शर्मा ने उक्त सामुदायिक भवन का एक दिवस का किराया 2500 करने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सदस्यो से समर्थन
किया। इसके साथ ही निमिर्त शहीद अशफाकुल्ला खां सामुदायिक भवन वार्ड नं. 21 का भी किराया 2100 रू. प्रतिदिन किये जाने का निर्णय लिया गया। उठावने की रस्म के लिए सामुदायिक भवन निःशुल्क आवंटन कराये जाने की घोषणा की, जिसका सभी सदस्यो ने स्वागत किया। नगर परिषद को विभिन्न पाषर्द, समाज द्वारा उनके समाज के संस्थापक एवं महापुरूषो के नाम से चौराहे, उद्यान का नाम रखे जाने हेतु प्राथर्ना पत्र प्रस्तुत किये है, जिसमे कुम्भानगर रेल्वे फाटक के पास बनाये
गये चौराहे का नाम श्री सहस्त्र बाहु अर्जुन सर्किल, भण्डारिया मे बाबा रामदेव मंदिर के पास वाले चौराहे का नाम बाबा
रामदेव सकिर्ल, अखिल भारतीय दाहिमा ब्राहमण महासभा द्वारा रामरखी चैराहा के पास स्थित चौराहे का नाम श्री महर्षि
दाधिची के नाम से किये जाने, सेंती स्थित सकिर्ल का नाम सवाई भोज सकिर्ल तथा गली नं. 7 के पास स्थित चैराहे का
नाम वीरांगना अवंती बाई सकिर्ल किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किये, जिसका मण्डल के सभी सदस्यो ने ध्वनिमत से पारित किया।
पाषर्द शिव शर्मा द्वारा कुम्भानगर होटल शिवम के पास बने सिंह द्वार का नाम श्री राम द्वार किये जाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत
किया गया था, जिसका परिषद द्वारा दिनांक 22 जनवरी को सिंह द्वार नामकरण कर लोकापर्ण किया गया है। बैठक मे कई
सदस्योगणो द्वारा सुझाव प्रस्तुत किये गये, जिन पर भी सदन मे चर्चा हुई, इसके बाद राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त की
गई।

ठेकेदारों के भुगतान को लेकर हुई बहस

बोर्ड बैठक के दौरान नगर के कई विकास कार्य अवरूद्ध होने पर भाजपा पार्षद छोटू सिंह शेखावत ने ठेेकेदारों के बकाया 25 करोड़ रूपये की राशि के भुगतान का मामला उठाया जिस पर सभापति व शेखावत के बीच कुछ देर के लिये बहस
छीड़ गई, जिस पर सभापति ने बताया कि विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता के दौरान विकास कार्य रूक गये थे, वही
पयार्प्त बजट आंवटन के अभाव में ठेकेदारों का भुगतान भी शेष रह गया, लेकिन शीघ्र ही भूखंण्डो की निलामी के पश्चात सम्बंधित को भुगतान कर दिया जाएगा।

यह खबरें भी पढ़े …

*बीमा ट्रांसफर नहीं होने पर भी बीमा कम्पनी क्षतिपूर्ति की जिम्मेदार – Chittorgarh News*

बीमा ट्रांसफर नहीं होने पर भी बीमा कम्पनी क्षतिपूर्ति की जिम्मेदार

*पीएम लाभार्थी संवाद कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायज़ा – Chittorgarh News*

पीएम लाभार्थी संवाद कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायज़ा

 

*जिला स्तरीय कार्यक्रम में 305 विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार – Chittorgarh News*

जिला स्तरीय कार्यक्रम में 305 विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

*कपड़ा व्यापारी के घर से सोने चांदी के जेवरात व 10 लाख नकदी चुराने वाले गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

कपड़ा व्यापारी के घर से सोने चांदी के जेवरात व 10 लाख नकदी चुराने वाले गिरफ़्तार

 

*विधायक आक्या ने किया श्रीदेव ध्वज शोभायात्रा का स्वागत – Chittorgarh News*

विधायक आक्या ने किया श्रीदेव ध्वज शोभायात्रा का स्वागत

*फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग – Chittorgarh News*

फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग

 

 

 

 

 

Leave a Comment