लोकसभा चुनाव को लेकर हुई मैराथन बैठकों को राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने किया संबोधित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • भाजपा कार्यालय में लोकसभा संयोजक, प्रभारी,सह-प्रभारी, लाभार्थी संपर्क अभियान, अटल संवाद केंद्र संयोजक, सह-संयोजकों की हुई बैठक
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं: सुनील बंसल
  • मोदी सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएंगे कार्यकर्ता: सीपी जोशी

जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के नेतृत्व में तीन संगठनात्मक मैराथन बैठके हुई। इस दौरान लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी और सह-प्रभारियों की बैठक में आगामी दिनों में लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही ‘‘लाभार्थी संपर्क अभियान’’ के संबंध में बैठक आयोजित की गई जिसमें 25 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाले इस अभियान की रूपरेखा तैयार की गई।


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत सभी लाभार्थियों के घर-घर जाकर उनसे संपर्क किया जाएगा। इस दौरान उन्हंे किसी भी योजना का लाभ लेने में आ रही परेशानियोें के संबंध में जानकारी ली जाएगी और उन्हें पत्रक दिया जाएगा। अभी बीते सप्ताह भाजपा की ओर से गांव चलो अभियान चलाया गया था उसमें भी गांवों में प्रवास कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और पीएम मोदी की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया गया था। वहीं तीसरी बैठक में आईटी विभाग के अंतर्गत अटल संवाद केंद्र के संयोजक एवं सह-संयोजकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने प्रदेश की टोली को आगामी कार्ययोजना और उनके क्रियान्वयन कैसे हो इस पर विस्तृत ढंग से समझाया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से प्रत्येक लोकसभा में द्विस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें पहले विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम होंगे उसके बाद जिला स्तर पर और फिर लोकसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार सहित लाभार्थियांे से संवाद भी किया जाएगा।
लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी और सह-प्रभारियों की बैठक में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच सहित लोकसभा के संयोजक, प्रभारी एवं सहप्रभारियों की उपस्थिति रही। लाभार्थी संपर्क अभियान बैठक में चार राज्यों की प्रभारी राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अल्का गुर्जर उपस्थित रही।

यह खबरें भी देखें … 

*बस्सी में माँ सरस्वती पूजा महोत्सव संपन्न – Chittorgarh News*

बस्सी में माँ सरस्वती पूजा महोत्सव संपन्न

*बेंगू में हुआ फास्ट्रेक ट्रेनिंग का आयोजन – Chittorgarh News*

बेंगू में हुआ फॉस्टेक ट्रेनिंग का आयोजन

*शक्ति वंदन के तहत विभिन्न संस्थाओं से संपर्क अभियान – Chittorgarh News*

शक्ति वंदन के तहत विभिन्न संस्थाओं से संपर्क अभियान

*कक्षा दसवीं विद्यार्थियों के लिए सरल परीक्षा कैंप 16 को होगा आयोजित – Chittorgarh News*

कक्षा दसवीं विद्यार्थियों के लिए सरल परीक्षा कैंप 16 को होगा आयोजित

*सड़को पर आवारा मवेशी के के विचरण से आमजन परेशान – Chittorgarh News*

सड़को पर आवारा मवेशी के विचरण से आमजन परेशान

*आयुर्वेद, होम्योपेथिक व यूनानी चिकित्सालय भवन जजर्र हालात में, जिम्मेदार बेखबर – Chittorgarh News*

आयुर्वेद, होम्योपेथिक व यूनानी चिकित्सालय भवन जजर्र हालात में, जिम्मेदार बेखबर

*फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग – Chittorgarh News*

फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग

*नियमों को ताक में रखकर शहर में धड़ल्ले से बन रही बहुमंजिला इमारतें – Chittorgarh News*

नियमों को ताक में रखकर शहर में धड़ल्ले से बन रही बहुमंजिला इमारतें

 

 

 

 

Leave a Comment