बेंगू में हुआ फॉस्टेक ट्रेनिंग का आयोजन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। खाद्य सुरक्षा की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत बेंगु में बुधवार को फॉस्टेक ट्रेनिंग  का आयोजन किया गया। अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि ट्रेनिंग में 100 प्रतिभागियों को फॅास्टेक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा ने बताया कि फास्ट्रेक  ट्रेनिंग सभी व्यापारियों को करना अनिवार्य है भविष्य में इसके बिना फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन नही हो सकेगा। अभी यह ट्रेनिंग निशुल्क दी जा रही है। उन्होंने अंगदान को बढावा देने के उद्देश्य से प्रतिभागियों को अंगदान करने हेतु प्रेरित किया तथा प्रतिभागियों को मोटे अनाज (श्री अन्न) की विशेषताओं के बार में भी जागरूक किया एवम खुले में खाद्य पदार्थों को नहीं रखने , साफ सफाई रखने के भी निर्देश प्रदान किए। ट्रेनिंग के दौरान बेगू के व्यापार मंडल के सतीश जबर  , सागर मल जैन  ने भी सहयोग दिया। इस अवसर पर दिल्ली से आए ट्रेनर डॉ. फैजान , सहयोगी राजेश मेवाड़ा, महेंद्र सिंह, टीकम सिंह आदि सम्मिलित रहे।
Read these news also… 

*कक्षा दसवीं विद्यार्थियों के लिए सरल परीक्षा कैंप 16 को होगा आयोजित – Chittorgarh News*

कक्षा दसवीं विद्यार्थियों के लिए सरल परीक्षा कैंप 16 को होगा आयोजित

*बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला महिला समाधान समिति एवं वन स्टॉप सेन्टर मोनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित – Chittorgarh News*

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला महिला समाधान समिति एवं वन स्टॉप सेन्टर मोनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित

*सड़को पर आवारा मवेशी के के विचरण से आमजन परेशान – Chittorgarh News*

सड़को पर आवारा मवेशी के विचरण से आमजन परेशान

*आयुर्वेद, होम्योपेथिक व यूनानी चिकित्सालय भवन जर्जर हालात में, जिम्मेदार बेखबर – Chittorgarh News*

आयुर्वेद, होम्योपेथिक व यूनानी चिकित्सालय भवन जजर्र हालात में, जिम्मेदार बेखबर

*फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग – Chittorgarh News*

फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग

 

 

 

 

Leave a Comment