चित्तौड़गढ़ । जिले के गंगरार थाना इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची प्रथम दृष्टया मारपीट के बाद हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार गंगरार थाना क्षेत्र के सोनियाना में बिंदोलीया जाने के मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप एक शव पड़ा होने की सूचना मिली जिस पर गंगरार पुलिस उप अधीक्षक लाभुराम विश्नोई मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लिया । मृतक 30 से 35 वर्ष का युवक था, जिसके चेहरे पर चोटों के निशान पाए गए पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया मौके पर जांच की गई,
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ हो पाएगी लेकिन प्रारंभिक रूप से बताया जा रहा है, कि युवक के चेहरे पर चोटों के निशान है। जिसके चलते मामला गंभीर है। पुलिस उप अधीक्षक विश्नोई ने बताया कि मौके पर से साक्ष्य इकट्ठा कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं।