चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित शक्ति वंदन अभियान चितौड़गढ में भी चलाया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, अभियान प्रभारी रघु शर्मा, प्रधान देवेंद्र कंवर के आतिथ्य में शक्ति वंदन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि जिला व नगर शक्ति वंदन अभियान से जुड़ी टोली द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी , समाज कल्याण , महिला व बाल विकास कार्यक्रमों से जुड़ी विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों से संपर्क किया गया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने सखी वन स्टॉप सेंटर , मंजरी फाउंडेशन, मेवाड़ विकलांग सेवा संस्थान, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, भारत विकास परिषद , महिला व बाल विकास अभिकरण, रोटरी इंटरनेशनल क्लब आदि संस्थाओं से संपर्क कर उक्त सभी संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों जैसे महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, स्कूली शिक्षा, व्यसन मुक्ति , उपभोक्ता संरक्षण एक्ट की जानकारी देकर जागरूक करना, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता की जानकारी, महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई , बुनाई , रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी आदि का प्रशिक्षण, मसाले तैयार करके पैकिंग कार्य , शहद फिल्टर, हैंडीक्राफ्ट, मेंस वियर पर्दे कुशन लैपटॉप बैग बनाने आदि का अवलोकन किया तथा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सभी वर्गों को सक्षम बनाने तथा संबल प्रदान करने के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शक्ति वंदन टोली द्वारा संस्थाओं को प्रदान की गई।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेष तौर पर महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, लखपति दीदी योजना, आवासीय योजना , उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को धुएँ से मुक्ति , छोटे-छोटे लघु उद्योगों द्वारा आर्थिक संबल प्रदान करना आदि कई मोदी जी की योजनाओं को हर वर्ग तक पहुँचाना । निम्न वर्गों को आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में उन्नतिशील बनाकर गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर समृद्धिशाली तथा सक्षम बनाना। संस्थाओ से संपर्क के अवसर पर जिला मंत्री संजू लड्ढा, जिला संयोजिका मंजू पितलिया, नगर संयोजिका इंदिरा सुखवाल , सोशल मीडिया प्रभारी अनुराधा गालव, जया कंवर उपस्थित रहे।
यह खबरें भी पढ़े …
*कक्षा दसवीं विद्यार्थियों के लिए सरल परीक्षा कैंप 16 को होगा आयोजित – Chittorgarh News*
*चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति ने पुलवामा शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि – Chittorgarh News*
चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति ने पुलवामा शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
*जिले की पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित – Chittorgarh News*
जिले की पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित
*सड़को पर आवारा मवेशी के के विचरण से आमजन परेशान – Chittorgarh News*
*अखिल भारतीय जैन सोशल श्वेताम्बर पद्मिनी ग्रुप का गठन – Chittorgarh News*
*अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु नवीन शिक्षण संस्थानों का पंजीयन प्रारम्भ – Chittorgarh News*
अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु नवीन शिक्षण संस्थानों का पंजीयन प्रारम्भ
Post Views: 4,875