जेसीआई चित्तौड चेतक ने  राज्य स्तरीय आधिकारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में लहराया परचम

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। जेसीआई चित्तौड़ चेतक अध्यक्ष सीए बी के डाड ने बताया कि 10 और 11 फरवरी को कोटा में जेसीआई कोटा सुरभि द्वारा आयोजित लोम ऑफिसर ट्रेनिंग 2024 कार्यक्रम में चित्तौड़ अध्याय के  कई  अधिकारियों ने भाग लिया।  अध्याय द्वारा यूथ डे के अवसर पर प्रशिक्षण मैराथन पूर्ण करने और जूनियर जेसी विंग की शुरुआत करने और सर्वाधिक आधिकारी रजिस्ट्रेशन के लिए अध्याय को पुरस्कृत किया गया। जेसी गौरव शर्मा को जोन ट्रेनर की मान्यता प्रदान की गई और  सबसे सक्रिय प्रतिभागी के रूप में समानित किया गया। जेसी दिप्ति सेठिया को नए उभरते मेम्बर के रूप में और चितौड़ अध्याय में सक्रीय सहयोग के लिय और ऑनलाइन जैसीआई क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिय पुरस्कृत किया गया |जेसी राजीव तोशनीवाल (वी.पी. प्रशिक्षण), जे.सी. दिव्या पगारिया, और जे.सी. श्वेता तोशनीवाल आदि अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। जॉन उपाध्यक्ष सीनेटर श्रेयांश सिसोदिया पूरे परीक्षण में अध्याय के साथ उपस्थिति रहे ।सचिव अंकित पगारिया ने इस  सफलता के लिए सभी अधिकारियों का धन्यवाद दिया और आगामी दिनों में आने वाले कार्यक्रम से भी सभी को अवगत करवाया।

Leave a Comment