चित्तौड़गढ़। श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सायल परिसर में एक छत के नीचे संचालित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, होम्योपेथिक चिकित्सालय और राजकीय यूनानी औषधालय का भवन जजर्र हो रहा है। सरकार भले ही इन तीनों
चिकित्सा पद्धति को बढावा देने के दावे कर रही हो लेकिन कई वर्षो से भवन के जर्जर हालात यहां की स्थिति को साफ
बया कर रहे है।

यहां पर आयुर्वेद चिकित्सक दीपाली देराश्री, होम्योपैथिक चिकित्सक भारती सिंघल और यूनानी चिकित्सक डॉ. एएम अजमेरी मरीज का उपचार कर रहे हैं। तीनों अलग-अलग चिकित्सा पद्धति के चिकित्सक एक ही स्थान पर उपलब्ध होने के चलते यहां बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए आते हैं। सरकार द्वारा यहां पर आयुर्वेद की विभिन्न पद्धतियों से उपचार करने के लिए कई सुविधाएं भी दी गई है इसके साथ ही आयुर्वेद होम्योपैथी यूनानी पद्धति की दवाइयां भी सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जार रही है। इस चिकित्सालय में आने वाले मरीज तीनों ही चिकित्सकों के उपचार से स्वस्थ भी होते हैं और संतुष्ट भी है। एक ही छत के नीचे विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों से उपचार की सुविधा देने से लोगों का आयुवेर्द की ओर रूझान भी बढ रहा है, इसके बावजूद हालात यह है कि जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित इस भवन में करीब पांच वर्षो से आ रही दरारे लगातार बढ रही है। हर पल हादसे का खतरा है लेकिन जिम्मेदार मरम्मत कराने के प्रति बेखबर बने हुए है। बारिश के मौसम में हादसे का खतरा अधिक बढ जाता है।
चिकित्सालय प्रभारियों द्वारा जिम्मेदार विभाग व अधिकारियों को पत्र व्यवहार के माध्यम से कई बार अवगत कराने के बावजूद हालात जस के तस बने हुए है। इस भवन में पिछले कई वर्षो से रंग रोगन का कार्य भी नहीं हुआ। पूरे भवन परिसर में पड़ रही दरारे धीरे-धीरे बढती जा रही है, ऐसे में यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यह भवन कभी भी बड़े हादसे का परिचायक बन सकता है।
यह खबरें भी पढ़े:
- समस्याएं:
*नियमों को ताक में रखकर शहर में धड़ल्ले से बन रही बहुमंजिला इमारतें – Chittorgarh News*
नियमों को ताक में रखकर शहर में धड़ल्ले से बन रही बहुमंजिला इमारतें
- अच्छी ख़बर:
*चित्तौड़ कि बेटी हर्षा के ऑस्ट्रेलिया में एसपी बनने पर परिवारजनों का किया अभिनंदन – Chittorgarh News*
चित्तौड़ कि बेटी हर्षा के ऑस्ट्रेलिया में एसपी बनने पर परिवारजनों का किया अभिनंदन
- क्राइम न्यूज़:
*कार से 1 क्विंटल से अधिक डोडा चुरा जब्त – Chittorgarh News*
- राजनीति:
*पूर्व राज्य मंत्री जाड़ावत पूर्व सीएम गहलोत से की मुलाकात – Chittorgarh News*
पूर्व राज्य मंत्री जाड़ावत ने पूर्व सीएम गहलोत से की मुलाकात
- अपराध:
*फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग – Chittorgarh News*
फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग
- सामाजिक:
*भगवान देवनारायण की कलश शोभायात्रा 15 को – Chittorgarh News*
- जागरूकता:
*19 ग्राम पंचायतों के 750 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों ने ली शपथ – Chittorgarh News*