फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। ईनामी योजना का लोभ देकर छोटी-छोटी रकम इकट्ठा कर वक्त ईनाम खोले जाने पर फर्जी कूपन का सहारा लेकर फर्जी लोगों के इनाम खोलने तथा करीब 50 लाख रुपये से ठगाये गये ग्रामवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर सख्त कार्यवाही की मांग की।
जिले के पुलिस थाना बस्सी के पालका ग्रामवासियों ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि आस पास क्षेत्र के निवासरत करीब एक दर्जन लोगों की टोली द्वारा एक गिरोह बना कर गांव के भोले भाले लोगों को मात्र 200-200 रुपये इकट्ठा कर एक निश्चित समय में लॉटरी में बड़ी-बड़ी गाडियों सहित सैंकड़ों की संख्या में छोटे-मोटे इनाम का लालच दिया। ग्रामवासियों ने विश्वास करते हुए रूपये जमा कराये और कूपन एकत्रित किये। निश्चित तारीख को इन लोगों द्वारा ड्रा खोलने का इंतजाम किया जहाँ रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जहाँ सभी ग्रामवासी अपने इनाम को लेने एकत्रित हुए। ड्रा निकालते समय उनके द्वारा वास्तविक कूपन के बजाय उक्त व्यक्तियों के द्वारा बनाये गये फर्जी कूप एवं व्यक्तियों को सम्मिलित कर दिया गया। जिसकी कईं ग्रामवासियों को भनक भी लगी। ठगो के द्वारा महज खानापूर्ति करते हुए फर्जी ईनामी कूपन का ड्रा निकाले गये और अपने चहेतों को इनाम वितरित किय गये। इससे ठगाये ग्रामवासियों ने रोष प्रकट किया और इनकी कारगुजारियों के सबूत इकट्ठा करके शोभालाल धाकड़ के नेतृत्व में मुकेश धाकड़, शंकरलाल धाकड़, मुकेश रेगर, भरत धाकड़, शंकरलाल जगनपुरा, कन्हैयालाल, रतनलाल, विनोद, किशोर, रामेश्वर, कैलाश, कालू सहित कईं ग्रामवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को गुहार लगाई तथा सख्त कार्यवाही की मांग की।

यह खबरें भी पढ़ें।
  • समस्याएं :

*नियमों को ताक में रखकर शहर में धड़ल्ले से बन रही बहुमंजिला इमारतें – Chittorgarh News*

नियमों को ताक में रखकर शहर में धड़ल्ले से बन रही बहुमंजिला इमारतें

  • प्रशासन:

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण – Chittorgarh News*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

  • अच्छी ख़बर:

*चित्तौड़ कि बेटी हर्षा के ऑस्ट्रेलिया में एसपी बनने पर परिवारजनों का किया अभिनंदन – Chittorgarh News*

चित्तौड़ कि बेटी हर्षा के ऑस्ट्रेलिया में एसपी बनने पर परिवारजनों का किया अभिनंदन

  • अपराध:

*कार से 1 क्विंटल से अधिक डोडा चुरा जब्त – Chittorgarh News*

कार से 1 क्विंटल से अधिक डोडा चुरा जब्त

  • राजनीतिक:

*पूर्व राज्य मंत्री जाड़ावत पूर्व सीएम गहलोत से की मुलाकात – Chittorgarh News*

पूर्व राज्य मंत्री जाड़ावत ने पूर्व सीएम गहलोत से की मुलाकात

  • सामाजिक:

*जौहर स्मृति संस्थान की वार्षिक आमसभा सम्पन्न – Chittorgarh News*

जौहर स्मृति संस्थान की वार्षिक आमसभा सम्पन्न

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment