चित्तौड़ कि बेटी हर्षा के ऑस्ट्रेलिया में एसपी बनने पर परिवारजनों का किया अभिनंदन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • चित्तौड़ की बेटी ने ऑस्ट्रेलिया में एसपी बन बढ़ाया देश का मान

 

चित्तौड़गढ़। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया पुलिस सर्विसेज (एपीएस) में एसपी बन चित्तौड़ ही नहीं पूरे देश नाम रोशन करने वाली बेटी के माता-पिता का आज गांधीनगर स्थित महेश सेवा सदन समिति की कार्यकारिणी के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।

महेश सेवा सदन समिति गांधीनगर द्वारा हर्षा बाहेती के आस्ट्रेलिया में एसपी बनने पर हर्षा के परिवार जन का किया सम्मान एवम अभिनन्दन किया गया। महेश सेवा सदन समिति गांधीनगर के सचिव कैलाश भूतड़ा ने बताया कि हर्षा बाहेती के आस्ट्रेलिया में एस पी बनने पर परिवार जनों का उपरना ओढ़ा कर महेश सेवा सदन गांधीनगर की कार्यकारणी द्वारा सम्मान एवम अभिनन्दन किया गया।

 

हर्षा बाहेती एसपी ऑस्ट्रेलिया

महेश सेवा सदन समिति के अध्यक्ष सुरेश बांगड़ ने बताया कि इस अवसर पर हर्षा के परिवार में हर्षा के दादा रामेश्वर लाल काबरा, पिता अरविंद काबरा, माता रेणु काबरा, अंकल राजेश काबरा, भाई अंकित काबरा एवम भाभीसपना काबरा का सम्मान एवम अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरेश बांगड़, मंत्री कैलाश भूतड़ा,कोषाध्यक्ष कमलेश डाड, उपाध्यक्ष प्रहलाद मुंदड़ा, सरक्षक ओम प्रकाश जी भंडारी, सांस्कृतिक मंत्री विनोद न्याति, सदस्य आशीष सोमानी, चंद्रप्रकाश इनानी, विनोद चंडक, ओम प्रकाश भंडारी, आदि उपस्थित रहे।

बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हर्षा

हर्षा चित्तौड़गढ़ के गांधी नगर निवासी व्यवसायी अरविन्द काबरा एवं रेणू काबरा की पुत्री है और शुरू से ही पढ़ाई में आगे रही है, हर्षा ने प्रारंभिक शिक्षा चित्तौड़गढ़ के हिन्दुस्तान जिंक स्कूल से प्राप्त की है। वे कक्षा 12वीं में 96 प्रतिशत अंक लाकर हिन्दुस्तान जिंक में सीबीएसई में चित्तौड़गढ़ जिले की टाॅपर रही है। इसके बाद वह ग्रेजुशन के लिए दिल्ली के खालसा काॅलेज चली गई, जहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंगलिश ऑनर्स की पढाई की है यहां भी हर्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉपर रही इसके बाद हर्षा केनबर में मास्टर ऑफ बिजनेस की पढाई के लिए 2017 में ऑस्ट्रेलिया के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ऑस्ट्रेलिया में दाखिला लिया और 2019 में ऑस्ट्रेलिया की नेशनल यूनिवर्सिटी में भी टाॅपर रही इसके हर्षा ने वहीं पर एक रोड कंस्ट्रक्शन कम्पनी में जाॅब शुरू कर दी ।
इसके बाद हर्षा का विवाह का फरवरी 2023 में असम के जोराहट में रहने वाले हनुमान प्रसाद बाहेती के पुत्र हर्ष बाहेती के साथ हो गया और हर्ष मेलबर्न में  आर्केटेक्ट है हर्षा ने अपनी पढाई को जारी रहा और उन्होंने करीब छह माह पूर्व उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पुलिस सेवा की तैयारी शुरू कर दी पहले तो उनका चयन वहां के ऑफिसर रैंक में हुआ लेकिन उसने अपना लक्ष्य जारी रखा और बाद में वह ऑस्ट्रेलिया पुलिस सेवा की परीक्षा में सफल हो गई और उनकी गत नवम्बर माह में इसकी ट्रेनिंग शुरू हो गई करीब एक सप्ताह पूर्व ही हर्षा को विक्टोरिया पुलिस में पोस्टिंग मिल गई ।

यह खबरें भी पढ़ें।
समस्याएं :

*नियमों को ताक में रखकर शहर में धड़ल्ले से बन रही बहुमंजिला इमारतें – Chittorgarh News*

किसान:

*किसानों को रास आ रही लहसुन की खेती – Chittorgarh News*

 

*डोडो की चिराई के साथ किसानों ने डाला खेतों पर डेरा – Chittorgarh News*

धर्म:

*शाबान की चांदरात पर दीवाना दर्शन के लिए उमड़े जायरीन – Chittorgarh News*

अपराध:

*सस्ते प्लॉट दिलाने के बहाने लोगों से ठगे 4 करोड़ रू, 4 गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

*सस्ते में जनरेटर सेट बेचने के लालच में साढ़े पांच लाख ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

चुनाव:

*लोकसभा चुनाव में ज़िले में कुल 13 लाख 73 हजार 559 मतदाता करेंगे मत प्रयोग – Chittorgarh News*

 

Leave a Comment