चित्तौड़गढ़। राउप्रावि, राप्रावि एवं मान्यता प्राप्त प्रावि, उप्रावि की दो दिवसीय पंचम सत्रांत वाकपीठ का शुभारम्भ 13 फरवरी को प्रातः 10 बजे चित्तौड़गढ़ सरस डेयरी के सामने स्थित हनुमान मंदिर परिसर में राउप्रावि ठुकरावा की मेजबानी में होगा।
जानकारी देते हुए वाक्पीठ अध्यक्ष नारायण सिंह चुंडावत एवं सचिव किशन लाल सालवी ने बताया कि वाकपीठ में 13 फरवरी को प्रातः 10 बजे पंजीयन होगा, तत्पश्चात् भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, जिला प्रमुख भूपेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रदेश भाजपा कार्यालय संयोजक श्रवण सिंह राव, जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, हर्षवर्द्धनसिंह रूद, पूर्व जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित के आतिथ्य में 11 बजे उद्घाटन होगा। दो दिन तक समस्त शैक्षिक नवाचार पर चर्चा होगी। वाक्पीठ में ब्लॉक के समस्त विद्यालयों के लगभग 150 प्रधानाध्यापक भाग लेंगे।
मीडिया प्रभारी हंसराज सालवी ने बताया कि सीबीईईओ जयारानी राठौड़, एसीबीईओ शंभूलाल सोमानी, नरेद्र गदिया, आयोजक विद्यालय संस्थाप्रधान रतनलाल सालवी, वाक्पीठ कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार बैरवा, दिनेश सालवी, सुरेश खोईवाल, राजेंद्र निमावत, भोपालसिंह राव आदि आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटे हैं।
