कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब (र.अ.) की दरगाह शरीफ पर रविवार को शाबान की चाँदरात पर जायरीने दीवाना दर्शन के लिए जमकर उमड़े।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार शाबान की चाँदरात पर रविवार प्रातः काल से ही आशिके दीवाना व जायरीने दीवाना की आवक शुरू हो गई। आस्ताना ए आलिया के मुख्य मज़ार पर फूल, ईत्र, चादर पेश करने के लिए बुलन्द दरवाजा तक लम्बी-लम्बी लाईने लगी। आहता ए नूर मे महफिले मिलाद हुवी। कव्वाल हज़रात ने बारी-बारी से अपने कलाम पेश किए। कव्वालो को ईनाम देने के लिए होड लगी रही। मेला ग्राउण्ड मे 350 से उपर अस्थाई दुकाने लगी। दुकानो पर खरीदारो की भारी भीड़ लगी रही। मिन्नत के धागे बाँधने व मिन्नत उतारने के लिए अपने बच्चो को गुड, खोपरा, सुखा मेवा, फल-फ्रुट से तोलने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। औलिया मस्जिद, आयशा मस्जिद मे हजारो नमाजियो ने नमाज अदा की। फूल वालो की दुकानो पर फूल, चादर, ईत्र खरीदने वालो की भीड रही। सांयकाल चाँद दिखाई देने से पूर्व चिराग, बत्ती के समय लोबान के साथ अर्जिया पेश कर मुल्क मे अमनो सुकून व जायरीने दीवाना की हर परेशानी दूर करने के लिए दुआ की गई तो पूरा दरगाह परिसर आमीन-आमीन की सदाओं से गूंज उठा। चाँद देखते ही लोग एक-दुसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते नजर आए व बाबा हुजूर के धोले गुंबद को निहारते रहे।
दरगाह वक्फ कमेटी की जानिब से सर्दी से बचाव एवं छाया-पानी का माकूल इंतजाम किया गया।
*सस्ते प्लॉट दिलाने के बहाने लोगों से ठगे 4 करोड़ रू, 4 गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
सस्ते प्लॉट दिलाने के बहाने लोगों से ठगे 4 करोड़ रू, 4 गिरफ़्तार
*डोडो की चिराई के साथ किसानों ने डाला खेतों पर डेरा – Chittorgarh News*
*लोकसभा चुनाव में ज़िले में कुल 13 लाख 73 हजार 559 मतदाता करेंगे मत प्रयोग – Chittorgarh News*
लोकसभा चुनाव में ज़िले में कुल 13 लाख 73 हजार 559 मतदाता करेंगे मत प्रयोग
*सस्ते में जनरेटर सेट बेचने के लालच में साढ़े पांच लाख ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
सस्ते में जनरेटर सेट बेचने के लालच में साढ़े पांच लाख ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार