गुर्जरखेड़ा में किया गया 125 यूनिट रक्तदान
चित्तौड़गढ़। विधानसभा चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत नगरी के ग्राम गुर्जरखेड़ा में शहीद राधेश्याम गुर्जर की स्मृति में टीम जीवनदाता व स्वच्छ हरी भरी नगरी संस्था की ओर से गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इसमें 125 ग्रामीणो ने रक्तदान कर पुनित कार्य में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने शहीद राधेश्याम गुर्जर की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी शहादत को नमन किया। उन्होंने टीम जीवनदाता व स्वच्छ हरी भरी नगरी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन की सराहना करते हुए कहां की रक्तदान महादान है इससे मरते हुए व्यक्ति को जीवनदान मिलता है।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच नारायण गुर्जर, सरपंच देवकिशन रेगर, गौरवकांत गर्ग, चंदु कीर, बालुराम रेगर, नारायणलाल कीर, अनिल गर्ग, मुकेश कीर, दिनेश बैरवा, विशाल गर्ग, पुरणगिरी गोस्वामी, पुरण कीर, रोहित कीर, राजेन्द्र कीर, रतनलाल पुर्बिया, प्रकाश गुर्जर, जमनालाल गुर्जर, श्रीलाल गुर्जर, बबलु गुर्जर, रतन बैरवा व बालु रेगर सहित बढ़ी संख्या मे कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
*लोकसभा चुनाव में ज़िले में कुल 13 लाख 73 हजार 559 मतदाता करेंगे मत प्रयोग – Chittorgarh News*
लोकसभा चुनाव में ज़िले में कुल 13 लाख 73 हजार 559 मतदाता करेंगे मत प्रयोग
*सस्ते में जनरेटर सेट बेचने के लालच में साढ़े पांच लाख ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
सस्ते में जनरेटर सेट बेचने के लालच में साढ़े पांच लाख ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
* शॉर्ट सर्किट से किसान की फसल जलने पर क्षतिपूर्ति का आदेश – Chittorgarh News*
*जिला कलक्टर ने ली स्वास्थ्य समिति की बैठक – Chittorgarh News*