-
समृद्ध भारत के लिए संवेदनशील नेतृत्व जरूरी: पीयूष गोयल,केन्द्रीय मंत्री
चित्तौड़गढ़। भारत के केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वसुदेव कुटुम्बकम् की भावना के साथ भारत को मिले संवदेनशील नेतृत्व का ही परिणाम है, कि विश्व के अनेक देशों का भारत के प्रति विश्वास बना, ओर यही भारत की ताकत है। भारत की युवा शक्ति के कौशल के कारण देश के 140 करोड़ देशवासियों का भविष्य उज्जवल है और अब भारत को समृद्ध एवं सशक्त राष्ट्र बनने से कोई नही रोक सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की संकल्पना को साकार करने से ही भारत विकसित देश बन पायेगा।
यह विचार उन्होने चितौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. द्वारा गुरूवार को इन्दिरा प्रियदशिर्नी ऑडिटोरियम में आयोजित यूथ एंटर प्रियोर्न्स मीट में मुख्य अतिथि के नाते बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होनें युवाओं से कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मल्टीटास्किंग की कार्यशैली सिखने की जरूरत है। उन्होनें कहा कि कोविडकाल में किये गये टीकाकरण, ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य राहत कार्य, रूस-युक्रेन युद्ध में 22 हजार युवाओं को कुशलतपूर्वक स्वदेश लाना, तुर्की में मिशन दोस्त अभियान आदि, नेतृत्व की संवेदनशीलता का ही परिणाम है। भारत के युवाओं का भविष्य उज्जवल है और मोदी के नेतृत्व में फिर से भारत विश्वगुरू एवं विश्व शक्ति बनेगा। उन्होनें युवाओं से आगे आकर सशक्त भारत निमार्ण में सकारात्मक योगदान की अपील की।