चित्तौड़गढ़। फेसबुक पर सस्ते जनरेटर का विज्ञापन दिखा लालच में लेकर शहर के प्रतापनगर निवासी एक व्यक्ति को 5 लाख 50 हज़ार 988 रूपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि ऑनलाइन फ़्रॉड करने वाले अज्ञात बदमाशों द्वारा फेसबुक पर सस्ते डीजी जनरेटर बेचने के लिए डाले गए विज्ञापन को देखकर शहर के अयूब खान ने डी.जी. जनरेटर लेने हेतू विज्ञापन पर दिये गये मोबाईल नम्बरों पर कॉल किया तो बदमाशों ने उसे अपनी बातों में फंसाकर अलग-अलग बहानें बनाकर कुल 5 लाख 50 हज़ार 988 रूपये की साईबर ठगी कर ली। जिस पर साइबर थाना पर आई. टी. एक्ट व धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
मामले ने आरोपी का टेक्नीकल रूप से पता लगाने हेतु आरोपी के बैंक खातो का विवरण प्राप्त कर विश्लेषण किया गया तो बदमाशों द्वारा अपनें अलग-अलग बैंक अकाउन्टों में रूपयों को जमा करना पाया गया। जिस पर एएसपी बुगलाल मीना के सुपरविजन व थानाधिकारी साइबर गोपाल चंदेल के निर्देशन में टीम गठीत कर आरोपी की तलाश में टीम को कोटपुतली-बहरोड भेज कर तलाश कराई गई। टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी कोटपुतली-बहरोड जिले के वार्ड नम्बर 8 हरिजन बरती पालडी पुलिस थाना विराटनगर निवासी 22 वर्षीय विकास खारवाल पुत्र गिर्राज खारवाल को डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफतार किया गया।
पुलिस पुछताछ में आरोपी विकास खारवाल ने अपने सहयोगी विनोद मीणा व अन्य के साथ मिलकर बैंक में खाते खोलकर फर्जी विज्ञापन फेसबुक पर देकर 5 लाख 50 हज़ार 988 रूपयों की ठगी कर अपने बैंक खातें में ट्रांसफर करना बताया। विकास खारवाल की गिरफ्तारी के बाद गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
इस टीम की मेहनत लाई रंग
पुलिस इंस्पेक्टर रूपसिंह, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार, साइबर थाने के कांस्टेबल महेन्द्र व धर्मपाल सिंह शामिल रहे।
*56 किलो अवैध डोडाचूरा के साथ एक गिरफ्तार, कार जब्त – Chittorgarh News*
*मंडी के मुनीम से हुई लूट में 8 लाख से अधिक रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद – Chittorgarh News*
मंडी के मुनीम से हुई लूट में 8 लाख से अधिक रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद
*146 टीमों में 677 पुलिसकर्मी, विशेष अभियान में 477 अपराधियों को पकड़ा – Chittorgarh News*
146 टीमों में 677 पुलिसकर्मी, विशेष अभियान में 477 अपराधियों को पकड़ा
*बीमा कंपनी के विरुद्ध 15 लाख का अवार्ड पारित – Chittorgarh News*
*वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार