चित्तौड़गढ़। आईएफएमएस 3.0 के माध्यम से कार्मिकों के मास्टर डाटा संधारण, रजिस्ट्रेशन, संवेदन बिल जेनरेशन, कोष प्रणाली, ई-भुगतान कार्यालय अध्यक्ष घोषित करने की प्रक्रियाओं का संचालन की शुरुआत की जा रही है।
जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला ने बताया कि समस्त आहरण वितरण अधिकारी अपने एचओडी द्वारा एचओ की मैपिंग करवाएं। उन्होंने बताया कि आईएफएमएस 3.0 पर जनवरी 2024 के जेनरेटेड समर्थन बिलों की जांच, आईएफएमएस 3.0 पर उपलब्ध कार्मिकों के मास्टर डाटा की जांच एवं वेरिफिकेशन अपडेशन कराएं। उन्होंने बताया कि नव नियुक्त कार्मिकों एवं कार्मिक आईएफएमएस पर उपलब्ध नहीं है, आईएफएमएस 3.0 में उपलब्ध रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जांच एवं 1 फरवरी, 2024 से आईएफएमएस 3.0 में ही रजिस्ट्रेशन संपादित कराएं।
Post Views: 8,924