चित्तौड़गढ़। बेंगु विधानसभा क्षेत्र के गांव हरिपुरा में जिला प्रमुख डाॅ. सुरेश धाकड़ द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को पाॅलीसी का वितरण किया गया। बेंगु विधानसभा क्षेत्र पिछले दिनों में किसानो के खेतों में ओलावृष्टि होने से किसानों के खेतो में अफीम, गेहूं, सरसों व अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ था। किसानों के फसलों के नुकसान का आकलन करने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है। किसानों के पाॅलीसी का वितरण कार्यक्रम में जिला प्रमुख के अलावा किसान एवं अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
Post Views: 3,626