- विद्यार्थियों से उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों, स्टॉफ, मशीनों, उपकरणों आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की और विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सिविल कार्य की गुणवत्ता की जांच भी की तथा नवीन होसिप्टल निर्माण में मरीजों के लिए पार्किग व्यवस्था करने और हर कोने में गमले लगाने के निर्देश दिए।कॉलेज अधिकारियों ने जिला कलक्टर को महाविद्यालय को अतिरिक्त भूमि आवंटन, एम्बुलेंस, स्टाफ, फर्नीचर, विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा आदि आवश्यकताओ से अवगत करवाया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर मेडिकल छात्र- छात्राओं से पठन-पाठन की सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. अनीश जैन, मनोज गोयल सहायक प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. उमंग, डॉ. अंशुल, नवीन अग्रवाल परियोजना निदेशक सहित अधिकारी व चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 12,788